ETV Bharat / state

Bhind MP News भिंड में बढ़ा बाढ़ का खतरा, चंबल के साथ सिंध भी उफान पर, गांवों में मुनादी करा रही पुलिस - गांवों में मुनादी करा रही पुलिस

भिंड जिले में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. चंबल नदी में कोटा बेराज से 184396 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके साथ ही लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में चंबल नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान के करीब पहुँच गया है. पानी अटेर क्षेत्र के निचले ग्रामों में पहुँचने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस द्वारा मुनादी की जा रही है. Danger of floods in Bhind, Sindh and Chambal on rise

Danger of floods in Bhind
भिंड में बढ़ा बाढ़ का खतरा
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 4:07 PM IST

भिंड। भारी वर्षा के चलते गांधी सागर डैम से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया. इसके बाद चंबल नदी में कोटा बैराज से भी 170948 पानी छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से चंबल के जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ भिंड जिले में बाढ़ अटेर क्षेत्र में एक बार फिर तांडव मचा सकती है. माना जा रहा है कि गुरुवार तक चम्बल नदी का पानी अटेर के कई गाँव तक पहुँच जाएगा. गाँव गांव मुनादी करा रही पुलिसबाढ़ की सम्भावना को देखते हुए अटेर पुलिस भी लगातार चम्बल किनारे गाँव गाँव तक पहुँच कर बाढ़ अलर्ट की मुनादी करा रही है.

सिंध नदी भी अब उफान पर : लोगों से ऊँचाई वाली सुरक्षित जगहों पर पहुँचने की अपील भी की जा रही है, जिससे बाढ़ के बाद भी लोग सुरक्षित रह सकें. चंबल के अलावा सिंध नदी भी अब उफान पर नजर आ रही है. वैसे तो ज़िले के मेहंदा घाट पर पानी खतरे के निशान से काफी नीचे है, लेकिन पड़ोसी ज़िले दतिया में सिंध नदी सेवड़ा स्थित निचला पुल के ऊपर बह रही है, जिससे अंदाजन गुरुवार तक भिंड में भी सिंध का पानी किनारे बसे गाँव तक घुसकर बाढ़ की स्थिति बना सकता हैं. Danger of floods in Bhind, Sindh and Chambal on rise

भिंड। भारी वर्षा के चलते गांधी सागर डैम से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया. इसके बाद चंबल नदी में कोटा बैराज से भी 170948 पानी छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से चंबल के जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ भिंड जिले में बाढ़ अटेर क्षेत्र में एक बार फिर तांडव मचा सकती है. माना जा रहा है कि गुरुवार तक चम्बल नदी का पानी अटेर के कई गाँव तक पहुँच जाएगा. गाँव गांव मुनादी करा रही पुलिसबाढ़ की सम्भावना को देखते हुए अटेर पुलिस भी लगातार चम्बल किनारे गाँव गाँव तक पहुँच कर बाढ़ अलर्ट की मुनादी करा रही है.

सिंध नदी भी अब उफान पर : लोगों से ऊँचाई वाली सुरक्षित जगहों पर पहुँचने की अपील भी की जा रही है, जिससे बाढ़ के बाद भी लोग सुरक्षित रह सकें. चंबल के अलावा सिंध नदी भी अब उफान पर नजर आ रही है. वैसे तो ज़िले के मेहंदा घाट पर पानी खतरे के निशान से काफी नीचे है, लेकिन पड़ोसी ज़िले दतिया में सिंध नदी सेवड़ा स्थित निचला पुल के ऊपर बह रही है, जिससे अंदाजन गुरुवार तक भिंड में भी सिंध का पानी किनारे बसे गाँव तक घुसकर बाढ़ की स्थिति बना सकता हैं. Danger of floods in Bhind, Sindh and Chambal on rise

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.