भिंड। देहात थाना क्षेत्र में स्थित हाजी नगर के एक मकान में दूसरी मंजिल पर खाना बनाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई. घरवालों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया.
गीले कपड़े की मदद से बुझाई आग
आरक्षक सुभाष तोमर और दीपक जादौन ने अपनी सूझबूझ से सिलेंडर की आग को बुझाने का प्रयास किया. पहले तो उन्होंने जलते हुए सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस सप्लाई को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन जब नोब बंद नहीं हुई, तो उन्होंने सूझबूझ गीले कपड़े को सिलेंडर पर इस प्रकार से लपेटा दिया ताकी आग बुझ जाए.
आग लगने से गैस की टंकी में हुआ ब्लास्ट, देखें VIDEO
हर कोई कर रहा साहस की तारीफ
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा और सीएसपी आनंद राय ने दोनों आरक्षकों के इस सूझबूझ की जमकर तारीफ की.