भिंड। लम्बे समय के इंतजार और सब्र के बाद भिंड पूरी तरह Unlock हो चुका है. बाजार सजे हुए हैं, ग्राहकों की भीड़ पहुंच रही है. बाजार खुलने पर पहले दिन बाजारों में भीड़ उमड़ गई. हालांकि स्थिति को कंट्रोल करने भिंड पुलिस भी बाजार पहुंची और लोगों को समझाइश दी.
शिफ्ट सिस्टम में बाजार खोलने का है नियम
कोरोना कर्फ्यू में दी गयी ढील में प्रशासन ने सभी वर्गों के हित का ध्यान रखते हुए प्रदेश में सबसे अनोखे तरीके से बाजार खोलने की व्यवस्था की है. जिला क्राइसिस समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि भिंड के सभी नगरीय क्षेत्र में बाजार 6-6 घंटे की शिफ्ट में दो ग्रुप बनकर खोले जाएंगे. जिससे सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान खोलने का मौका मिलेगा. इससे लोगों को भी सहूलियत होगी. साथ ही एक समय पर सिर्फ 50 फीसदी ही बाजार खुल सकेगा.
पहले ही दिन बाजार में दिखी लापरवाही
पहले ही दिन शहर के मुख्य बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को भी सख्ती दिखानी पड़ी. वहीं ग्रुप सिस्टम लागू होने के बावजूद कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं. ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की, साथ ही सख्त हिदायत दी.
Unlock में जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने बनाई कार्य योजना, देखें Video
पुलिस में व्यापारियों को दी सख्त हिदायत
मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे भिंड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि बाजार में पहला दिन होने की वजह से लोगों में जागरूकता की कमी पायी गयी है. ऐसे लोगों की समझाइश दी जा रही है. वहीं दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी दुकानदार को कोरोना नियमों का पालन कराना शर्त थी, जिसके चलते कई दुकानदारों ने उन नियमों का ध्यान दिया. ऐसे दुकानदारों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार में भीड़ होने का एक मुख्य कारण लगने वाले हाथ ठेला व्यापारी भी हैं, जिन्हें समझाइश देकर नगर पालिका के हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया गया है.