भिंड। चंबल नदी पर पानी पीने गए एक चरवाहे को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और चंबल सेंचुरी के अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला.
दरअसल, भिंड के गढ़ा गांव में रहने वाला हीरा सिंह गांव के दूसरे लोगों के साथ मवेशी चराने गया था तभी प्यास लगने पर युवक चंबल नदी के किनारे जाकर पानी पीने लगा. इसी दौरान नदी से निकले एक मगरमच्छ ने उसका पैर जबड़ों में ले लिया. वहीं हीरा सिंह की चीख सुनकर साथ गए लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक मगरमच्छ हीरा को नदी में खींच ले गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी.
जानकारी मिलते ही अटेर पुलिस और चंबल सेंचुरी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा, लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी उन्हें चरवाहे का नामोनिशान तक नहीं मिला. बता दें कि घटना के बाद से ही ग्रामीणों में डर का माहौल बना है.