भिंड। पुरानी कहावत है कि चंबल के पानी में बहुत दम है और ये बात इस कोरोना काल में काफी हद तक साबित भी हो रही है. भिंड जिले में कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. जहां अब तक कोरोना के 433 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वर्तमान में महज 18 एक्टिव केस हैं. इस तरह भिंड जिले का रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है, जो कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है. कोरोना ड्यूटी कर रहे मेडिकल स्टाफ में खुशी का माहौल है.
भिंड जिले में 81 दिनों में 433 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 414 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में भी दो संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पहले से भर्ती 7 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले में केवल 18 मरीज एक्टिव बचे हैं.
जिले में रविवार को 190 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे. जबकि कुछ सैंपल की रिपोर्ट पहले से आना बाकी थी. ऐसे में 216 सैंपल की रिपोर्ट भिंड से स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त करनी थी. जिनमें ज्यादातर सैंपल ग्वालियर जांच के लिए भेजे गए थे. करीब 30 सैंपल भिंड में मौजूद जिला अस्पताल में लगाई गई ट्रूनेट मशीन में जांचें जाने थे. सोमवार को 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से जनरेट हुई है. वहीं ग्वालियर से आने वाले सैंपल की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.