ETV Bharat / state

शहर में कोरोना कर्फ्यू, ग्रामीण क्षेत्र में जनता कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ा

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:37 AM IST

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश जारी किए है. साथ ही प्रशासन ने इस दौरान शादि समारोह पर भी रोक लगा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के प्रस्ताव पर स्वानुशासित जनता कर्फ्यू लगाया गया है.

corona curfew
कोरोना कर्फ्यू

भिंड। जिले के नगरीय क्षेत्रों में लागू कोरोना कर्फ्यू की सीमा अब 26 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है. यह फैसला आपदा प्रबंधन को लेकर हुई वर्चूअल बैठक के बाद देर शाम जारी किया गया. इसके अलावा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों ने जनता कर्फ्यू का प्रस्ताव पेश करने के बाद भिंड कलेक्टर ने अनुशासित जनता कर्फ्यू भी जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लगाए जाने संबन्धी आदेश जारी किया हैं. यह जनता कर्फ्यू भी वर्तमान में 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा.

  • 30 अप्रैल तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

आपदा प्रबंधन की बैठक में मिले सुझाव के बाद भिंड कलेक्टर एक के बाद एक अहम फैसले ले रहे हैं. शादी में अनुमति प्रक्रिया को खत्म करने के बाद देर शाम कलेक्टर ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिसने भिंड जिले में समाहित सभी नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 7 दिन से बढ़ाकर 30 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कर दी गई है. पहले यह कोरोना कर्फ्यू 19 अप्रैल शाम से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लगाया गया था, हालांकि नए आदेश के दौरान पूर्व की तरह ही धारा 144 और कोरोना गाइडलाइन के तहत बनाए गए नियमों (शादी अनुमति प्रक्रिया में संशोधन करने के अलावा) और पाबंदियों को यथावत रखा गया है.

  • ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जनता कर्फ्यू

ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ गांव और ग्राम पंचायतों ने जिला पंचायत सीईओ को कोरोना से सुरक्षा और चेन ब्रेक करने के उद्देश्य से जनता कर्फ्यू की पेशकश की है. यह प्रस्ताव ग्राम पंचायतों की ओर से स्वानुशासित जनता कर्फ्यू के आधार पर लिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खुद से ग्राम पंचायतों को सेल्फ क्वारंटीन करना चाहते है. इस दौरान ग्राम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिए जाने और बाहर से आने वाले लोगों को पूर्व की भांति आइसोलेट किए जाने की प्रक्रिया अपनाने का भी संकल्प किया गया. जिला पंचायत CEO से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 447 पंचायतों ने प्रस्ताव पत्र सौंपे हैं. ग्रामीणों की इस पहल पर विचार करते हुए कलेक्टर ने जिले की सभी ग्रामीण क्षेत्र और ग्राम पंचायतों में भी जनता कर्फ्यू लागू लिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

कोरोना पीड़ित दंपत्ति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर परिजनों ने किया हंगामा, मामला दर्ज

  • कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश

भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए है. साथ ही इन आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर सम्बंधित लोगों पर धारा 188 अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए हैं.

  • जिले में 2000 के पार कोरोना के मामले

भिंड जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार शाम जारी हुई रिपोर्ट के दौरान भिंड में 19 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही जिले में ऐक्टिव केस 242 हो गए हैं. वहीं अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 हो गया है. हालांकि पहली लहर के दौरान संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 10 थी, लेकिन अब दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से मरने वाले मरीजों की मौत की संख्या छिपाने में लगा है.

भिंड। जिले के नगरीय क्षेत्रों में लागू कोरोना कर्फ्यू की सीमा अब 26 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है. यह फैसला आपदा प्रबंधन को लेकर हुई वर्चूअल बैठक के बाद देर शाम जारी किया गया. इसके अलावा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों ने जनता कर्फ्यू का प्रस्ताव पेश करने के बाद भिंड कलेक्टर ने अनुशासित जनता कर्फ्यू भी जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लगाए जाने संबन्धी आदेश जारी किया हैं. यह जनता कर्फ्यू भी वर्तमान में 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा.

  • 30 अप्रैल तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

आपदा प्रबंधन की बैठक में मिले सुझाव के बाद भिंड कलेक्टर एक के बाद एक अहम फैसले ले रहे हैं. शादी में अनुमति प्रक्रिया को खत्म करने के बाद देर शाम कलेक्टर ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिसने भिंड जिले में समाहित सभी नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 7 दिन से बढ़ाकर 30 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कर दी गई है. पहले यह कोरोना कर्फ्यू 19 अप्रैल शाम से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लगाया गया था, हालांकि नए आदेश के दौरान पूर्व की तरह ही धारा 144 और कोरोना गाइडलाइन के तहत बनाए गए नियमों (शादी अनुमति प्रक्रिया में संशोधन करने के अलावा) और पाबंदियों को यथावत रखा गया है.

  • ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जनता कर्फ्यू

ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ गांव और ग्राम पंचायतों ने जिला पंचायत सीईओ को कोरोना से सुरक्षा और चेन ब्रेक करने के उद्देश्य से जनता कर्फ्यू की पेशकश की है. यह प्रस्ताव ग्राम पंचायतों की ओर से स्वानुशासित जनता कर्फ्यू के आधार पर लिया गया. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खुद से ग्राम पंचायतों को सेल्फ क्वारंटीन करना चाहते है. इस दौरान ग्राम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिए जाने और बाहर से आने वाले लोगों को पूर्व की भांति आइसोलेट किए जाने की प्रक्रिया अपनाने का भी संकल्प किया गया. जिला पंचायत CEO से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 447 पंचायतों ने प्रस्ताव पत्र सौंपे हैं. ग्रामीणों की इस पहल पर विचार करते हुए कलेक्टर ने जिले की सभी ग्रामीण क्षेत्र और ग्राम पंचायतों में भी जनता कर्फ्यू लागू लिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

कोरोना पीड़ित दंपत्ति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर परिजनों ने किया हंगामा, मामला दर्ज

  • कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश

भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए है. साथ ही इन आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर सम्बंधित लोगों पर धारा 188 अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए हैं.

  • जिले में 2000 के पार कोरोना के मामले

भिंड जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार शाम जारी हुई रिपोर्ट के दौरान भिंड में 19 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही जिले में ऐक्टिव केस 242 हो गए हैं. वहीं अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 हो गया है. हालांकि पहली लहर के दौरान संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 10 थी, लेकिन अब दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से मरने वाले मरीजों की मौत की संख्या छिपाने में लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.