भिंड। फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के भोपाल और इंदौर के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इसी बीच प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से भी राघवेंद्र सिंह तोमर के तार जुड़ने लगे हैं. अटेर के पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री भदौरिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अटेर विधायक और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के दो फोटो पोस्ट किये हैं. जिनमे मंत्री भदौरिया अलग-अलग लग्जरी ब्रांड कारों पर में सवार नजर आ रहे हैं. हेमंत कटारे का कहना है कि अरविंद भदौरिया जब मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड आए तो उन्होंने इन्हीं दोनों कारों से सफर किया था. हेमंत कटारे का आरोप है कि यह दोनों कारें मंत्री की नहीं बल्कि फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर की हैं.
-
हम आपके है कौन? @OfficeofSSC @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/2SzjGzWU1q
— Hemant Katare (@HemantKatareMP) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम आपके है कौन? @OfficeofSSC @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/2SzjGzWU1q
— Hemant Katare (@HemantKatareMP) August 20, 2020हम आपके है कौन? @OfficeofSSC @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/2SzjGzWU1q
— Hemant Katare (@HemantKatareMP) August 20, 2020
गरीब अरविंद भदौरिया के पास महंगी कार कहा से आई
हेमंत कटारे ने कहा कि अरविंद भदौरिया ने चुनाव के वक्त जानकारी दी थी कि उनकी मासिक इनकम महज 17 हजार रुपए है. जबकि उनके पास महज एक टू व्हीलर है. तो फिर भिंड दौरे पर उनके पास महंगी और लग्जरी कारें कहां से आई.
एक सफेद मर्सिडीज कार का नंबर राघवेंद्र सिंह तोमर के नाम से और एक काली मर्सिडिज कार फेथ बिल्डर्स एंड रैलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर है. इन दोनों कारों की कीमत करोड़ों में हैं. ऐसे में कार बिना बेकार मंत्री यह करोड़ों की कार कहां से आई. हेमंत कटारे ने अपने ट्वीट में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और सुहास भगत को भी टैग किया है.
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है?@OfficeofSSC @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/ilfrMM5aef
— Hemant Katare (@HemantKatareMP) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये रिश्ता क्या कहलाता है?@OfficeofSSC @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/ilfrMM5aef
— Hemant Katare (@HemantKatareMP) August 20, 2020ये रिश्ता क्या कहलाता है?@OfficeofSSC @vdsharmabjp @SuhasBhagatBJP pic.twitter.com/ilfrMM5aef
— Hemant Katare (@HemantKatareMP) August 20, 2020
अरविंद भदौरिया की संपत्ति की हो जांच
हेमंत कटारे ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अरविंद भदौरिया कागजों में अपने आप को गरीब बताते हैं. आयकर विभाग को इस बात की जांच करनी चाहिए कि एक गरीब मंत्री जो लाखों-करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों में चल रहा है, जो लाखों-करोड़ों के बंगले में रह रहा है, उसके पास इतना पैसा कहां से आया.
कटारे ने मंत्री पर जनता के टैक्स का पैसा लूटने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अरविंद भदौरिया ने कहां-कहां दो नंबर की बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं, इस सब की भी जांच होना अति आवश्यक है.