भिंड। कांग्रेस सेवादल और सेवादल यंग ब्रिगेड ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 12 जनवरी से शुरू हो रही किसान संघर्ष यात्रा की जानकारी दी. कांग्रेस सेवा दल की यह किसान संघर्ष यात्रा 12 जनवरी को भिंड से शुरू होगी. जिसमें सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह यात्रा भिंड से ग्वालियर, श्योपुर, गुना, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर सहित कई जिलों से होते हुए भोपाल पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा. यात्रा के दौरान जगह-जगह केंद्र द्वारा पास किए गए तीन किसान कानूनों को लेकर इसके नुकसान की जानकारी देते हुए कांग्रेस सेवा दल लोगों को जागरूक करने का काम करेगी.
12 से 23 जनवरी तक किसान संघर्ष यात्रा
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर का किसान 40 दिनों से ज्यादा दिल से देश की राजधानी के बॉर्डर पर डटा है और लगातार विपक्ष इस मुद्दे को बनाने का काम कर रहा है. इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सेवा दल 12 जनवरी को किसान संघर्ष यात्रा निकालने जा रहा है. यह यात्रा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जा रही है, चंबल अंचल में यह 14 जिलों से होकर निकलेगी जिसकी शुरुआत भिंड से होगी और समापन 23 जनवरी को भोपाल में किया जाएगा.
गांव-गांव में चौपाल लगाएगा सेवादल
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि 'इस यात्रा के दौरान हम कई सारे गांव को कवर करने वाले हैं. जिसमें यह यात्रा जिस गांव में भी पहुंचेगी वहां चौपाल लगाकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन काले कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी और बताया जाएगा कि इन कानूनों के जरिए किसानों को कितना घाटा होने वाला है और इसके खिलाफ देश के सभी किसानों को एक होना चाहिए.