बैतूल। जिले में घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में कांग्रेस के आईटी सेल के पदाधिकारियों ने किसानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
आईटी सेल के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो अनाज की आपूर्ति करता है. वही किसान यदि अपने हक और अधिकारों के लिए सरकार से दो-चार हाथ करना पड़े तो समझ लेना कि देश की स्थिति चिंताजनक एवं नाजुक दौर से गुजर रही है. किसान और मजदूर के कंधे से कंधा मिलाकर ही देश का विकास होता है. इस विकास को विनाश में बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है.
किसान केंद्र सरकार के तीन विधेयक के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के आईटी सेल के माध्यम से 28 दिसंबर को प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा किसान के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई है.