भिंड । लहार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और एसडीओपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में लहार विधायक ने नदी बचाव अभियान, अवैध रेत खनन और गरीबों का राशन खाने वालों के बारे में बात रखी. नेता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तीन बार पत्र लिखा और उपवास पर बैठे, इसके बाबजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि लहार SDOP क्षेत्र में एजेंटों के जरिए अजनार, मडोरी, मटियावली, पर्रायच पर कंपनी की आड़ में अवैध रेत का खनन करवाते हैं. तीन महीने की रोक के बाद भी अड़ोखर डंप की रॉयल्टी काटकर खनन और परिवहन किया जा रहा है. त्रिपाठी ने कहा कि हम 1 सितंबर से जन आंदोलन सत्याग्रह की शुरुआत कर रहे हैं.
जहां भी रेत का अवैध खनन होता है, वहां जाकर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर खनन माफियाओं की करतूतों के बारे में बताएंगे. SDOP दिनेश वैश्य ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन पर गलत आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कार्रवाई होती है. वहीं SDM आरए प्रजापति का कहना है कि सभी पीडीएस की दुकानें नियम से स्वीकृत हैं और नियम से ही राशन बंटवाया जाता है, यदि कोई कमी रह जाती है तो उसे पूरा किया जाएगा.