भिंड। मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 15 सीटों के प्रत्याशियों पर मुहर लग गई है. बीजेपी ने तो पहले से ही अपने प्रत्याशी लगभग तय कर दिए हैं. वहीं बसपा के बाद अब कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते खोल दिए हैं आज 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक सूची कांग्रेस ने जारी कर दी है.
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद से मेवाराम जाटव पर कांग्रेस पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. मेवाराम जाटव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि वह अब जनता के बीच जाएंगे और जनता इस बार कांग्रेस को जरूर वोट देगी, क्योंकि पहले ही गोहद की जनता रणवीर जाटव से त्रस्त है और इस बार बीजेपी से वह खड़े हो रहे हैं तो जनता उनकी खिलाफत दिखाएगी.
वहीं चुनाव लड़ने के लिए एवं मुद्दों पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि गोहद क्षेत्र में सबसे पहले तो सिंधिया और उनके समर्थकों की गद्दारी सबसे बड़ा विषय है, इसके अलावा स्थानीय मुद्दों में पानी की समस्या और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के पास जाएगी. बता दें कि मेवाराम जाटव इससे पहले 2013 में भी लाल सिंह आर्य के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें उस समय चुनाव में शिकस्त मिली थी लेकिन अब उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार भी सभी 238 पोलिंग बूथों पर उन्होंने अपने कार्यकर्ता तैनात कर दिए हैं
बता दें कि इस बार उपचुनाव लड़ रहे मेवाराम जाटव दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे हालांकि इसके पहले बीजेपी की ओर से लालसिंह आर्य ने चुनाव लड़ा था, और मेवाराम जाटव काफी वोटों से चुनाव हारे थे.लेकिन इस बार क्या होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा.
सभी 15 उम्मीदवारों की सूची
गोहद - मेवाराम जाटव
ग्वालियर- सुनील शर्मा
बमोरी- कन्हैयालाल अग्रवाल
दिमनी- राघवेंद्र सिंह तोमर
करेरा- प्रगीलाल जाटव
सांवेर- प्रेमचंद गुड्डू
अनूपपुर- विश्वनाथ सिंह कुंजाम
नेपानगर- राम किशन पटेल
अंबाह- सत्यप्रकाश सिकरवार
हाटपिपल्या- राजवीर सिंह बघेल
सांची- मदनलाल चौधरी
डबरा- सुरेश राजे
भांडेर- फूल सिंह बरैया
अशोकनगर- आशा दोहरे
आगर-विपिन वानखेड़े