ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने BJP प्रत्याशी भदौरिया को बताया रेत माफिया, मंत्री ने थमाया नोटिस

मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने अपने जनसंपर्क के दौरान बीजेपी के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया को रेत माफिया बताया है, जिसके बाद ओपीएस भदौरिया ने उनको नोटिस देकर माफी मांगने के लिए कहा है.

bhind
ओपीएस भदौरिया-हेमंत कटारे
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:08 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में हर तरफ सिर्फ उपचुनाव की गूंज सुनाई दे रही है. 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. नेता अपनी मर्यादा भूल गए हैं और अभद्र भाषा का उपयोग कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जब कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को रेत माफिया बता दिया, जिसके बाद मंत्री भदौरिया ने भी पलटवार किया है.

ओपीएस भदौरिया, राज्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी

मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भदौरिया के पुरा गांव में जनसंपर्क के दौरान राज्यमंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें रेत माफिया बता दिया, जिसको लेकर ओपीएस भदौरिया ने हेमंत कटारे के खिलाफ नोटिस भेज कर माफी मांगने की चेतावनी दी है. चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर राजनीतिक दल विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. कुछ ऐसे ही हालात भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहे हैं. जहां जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बीजेपी की ओर से चुनाव में खड़े हुए राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया को माफिया बता दिया.

संजीव नायक, अधिवक्ता

जिसके बाद ओपीएस भदौरिया ने अपने वकील के जरिए हेमंत कटारे को नोटिस थमाया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश के लिए हेमंत कटारे 7 दिन के अंदर उनसे माफी मांगे, अन्यथा उन पर मानहानि का केस दायर कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत चुनाव के समय लोगों में दुष्प्रचार का काम करती है, मंत्री ने ये भी कहा कि अगर वो चाहें तो हेमंत कटारे को लेकर कई बातें बोल सकते हैं, लेकिन इस तरह की भावना रखना उनकी आदत नहीं है.

हेमंत कटारे, कांग्रेस प्रत्याशी

इस पूरे मामले को लेकर हेमंत कटारे का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, ये तो जनता की आवाज है. पूरे मेहगांव क्षेत्र की जनता जानती है कि ओपीएस भदौरिया बिकाऊ प्रत्याशी रहे हैं और वो रेत के अवैध व्यापार में संलिप्त हैं.

भिंड। मध्यप्रदेश में हर तरफ सिर्फ उपचुनाव की गूंज सुनाई दे रही है. 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. नेता अपनी मर्यादा भूल गए हैं और अभद्र भाषा का उपयोग कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जब कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को रेत माफिया बता दिया, जिसके बाद मंत्री भदौरिया ने भी पलटवार किया है.

ओपीएस भदौरिया, राज्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी

मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भदौरिया के पुरा गांव में जनसंपर्क के दौरान राज्यमंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें रेत माफिया बता दिया, जिसको लेकर ओपीएस भदौरिया ने हेमंत कटारे के खिलाफ नोटिस भेज कर माफी मांगने की चेतावनी दी है. चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर राजनीतिक दल विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. कुछ ऐसे ही हालात भिंड की मेहगांव विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहे हैं. जहां जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बीजेपी की ओर से चुनाव में खड़े हुए राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया को माफिया बता दिया.

संजीव नायक, अधिवक्ता

जिसके बाद ओपीएस भदौरिया ने अपने वकील के जरिए हेमंत कटारे को नोटिस थमाया है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश के लिए हेमंत कटारे 7 दिन के अंदर उनसे माफी मांगे, अन्यथा उन पर मानहानि का केस दायर कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत चुनाव के समय लोगों में दुष्प्रचार का काम करती है, मंत्री ने ये भी कहा कि अगर वो चाहें तो हेमंत कटारे को लेकर कई बातें बोल सकते हैं, लेकिन इस तरह की भावना रखना उनकी आदत नहीं है.

हेमंत कटारे, कांग्रेस प्रत्याशी

इस पूरे मामले को लेकर हेमंत कटारे का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, ये तो जनता की आवाज है. पूरे मेहगांव क्षेत्र की जनता जानती है कि ओपीएस भदौरिया बिकाऊ प्रत्याशी रहे हैं और वो रेत के अवैध व्यापार में संलिप्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.