भिंड। महाशिवरात्रि पर्व पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड के लहार में चंबल संभाग की सबसे ऊंची 85 फीट की शिव प्रतिमा का अनावरण करेंगे. रावतपुरा धाम में सीएम के साथ ही राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और स्थानीय सांसद संध्या राय भी मौजूद रहेंगी.
महाशिवरात्रि पर मिलेगी शिव भक्तों को सौगात
जिले का रावतपुरा धाम प्रदेश में अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है. लहार से 35 किलोमीटर स्थित रावतपुरा धाम में संभाग की 85 फीट की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बन कर तैयार हो चुकी है. जिसका अनावरण महाशिवरात्रि पर्व पर किया जाएगा. इस मौके पर भिंड जिले में राजनैतिक जमावड़ा देखने को मिलेगा. खुद शिवराज सिंह चौहान इस प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे हैं. उनके साथ ही राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी शिरकत करेंगे.
रावतपुरा धाम में बनी विशाल शिव प्रतिमा का निर्माण कार्य तीन साल पहले यानी साल 2018 में शुरू हुआ था. खास बात यह है कि इस प्रतिमा को 20 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है. यह कारीगर भी महाराष्ट्र के मुंबई से हैं. इस प्रतिमा को सीमेंट कांक्रीट और लोहे के सरियों के जरिये तैयार किया गया है. जिस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा और भोलेनाथ की इस प्रतिमा की ऊंचाई 85 फीट है. जैसे 10 फीट के चबूतरे पर बनाया गया है. चंबल संभाग में यह अब तक की सबसे बड़ी और ऊंची मूर्ति है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11.30 बजे भोपाल से प्लेन द्वारा रवाना होकर 12.20 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 12.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.55 बजे भिंड जिले के रावतपुरा पहुंचकर शिव प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्य कार्यक्रम के बाद तीनों दिग्गज शाम 4.30 बजे रावतपुरा से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री 5 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.