भिंड। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लगभग प्रदेशभर में सभी जगह तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लेकिन भिंड जिले में मौसम के चलते अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, पिछले 2 दिनों से भिंड में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है.
यहां हर साल योग दिवस के दिन कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नंबर 2 मैदान में आयोजित किया जाता था, जहां शहर भर से हर उम्र के हजारों लोग इकट्ठा होकर योग करते थे. लेकिन इस बार खराब मौसम के चलते कार्यक्रम एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया जा रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि खराब मौसम के चलते यह फैसला लेना पड़ा. शहर में कई लोगों को कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी ही नहीं है. वहीं दूसरी तरफ जो मैरिज गार्डन शिक्षा विभाग की ओर से योग दिवस के कार्यक्रम के लिए उपयोग में लिया जा रहा है, वह शहर से दूर बना हुआ है. ऐसे में लोगों को वहां तक पहुंचने में भी खासी परेशानी होगी.