ETV Bharat / state

चंबल कमिश्नर की ETV भारत से खास बातचीत, कहा-उपचुनाव की तैयारियां पूरी - चंबल संभाग कमीश्नर

चंबल संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा भिंड जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत में यहां होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की, वहीं जिले में विकास कार्यों के बारे में भी बताया.

chambal-commissioner
चंबल संभाग कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:40 AM IST

भिंड। आने वाले कुछ ही दिनों में जिले में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर लगातार प्रशासन की समीक्षा बैठकें हो रही हैं. इस कड़ी में जिले में विकास कार्यों की स्थिति को जानने के लिए सभी विभाग के प्रमुखों के साथ पहली बार भिंड दौरे पर आए चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा ने समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कमिश्नर रविंद्र कुमार ने कई अहम मुद्दों पर ETV भारत से खास बात चीत की.

चंबल संभाग कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा से खास बातचीत

पूरी हो गई हैं चुनाव संबंधी तैयारी
कुछ दिनों पहले चंबल संभाग में पुलिस और प्रशासन में फेरबदल हुआ, जिसके बाद चंबल संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी IAS ऑफिसर रविंद्र कुमार मिश्रा को सौंपी गई है. कमिश्नर का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भिंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई. आने वाले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीट में उपचुनाव होने हैं, जिनमे भिंड जिले की भी दो विधानसभा सीट गोहद और मेहगांव में भी उपचुनाव होने हैं. इसकी तैयारियों के सवाल पर कमिश्नर मिश्रा ने कहा कि चुनाव संबंधी चर्चा सेकेंड हाफ मीटिंग में होगी, लेकिन चूंकि जैसे निर्देश हैं मध्य प्रदेश शासन और चुनाव आयोग से दोनों विधानसभाओं में हमने अपनी चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि अब तक मशीनों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं, जैसे ही जारी होंगे समय रहते उनकी तैयारी भी कर ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें- पहली बार भिंड पहुंचे चंबल कमिश्नर, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

सड़क-पानी-बिजली-रोजगार पर फोकस
कमिश्नर मिश्रा से जब क्षेत्र के विकास कार्यों क बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका फोकस फिलहाल क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी की गुणवत्ता पर रहेगा. साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य के अलावा रोजगार पर हैं. शासन की सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए विभागों को भी बेहतर तरीके से काम करना होगा. बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही रोजगार के लिए अब मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया पर भी विशेष फोकस किया जाएगा.

अवैध खनन पर बोले कमिश्नर

भिंड जिले में खासकर चंबल और सिंध में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर किए गए सवाल पर चंबल संभाग कमीश्नर मिश्रा ने कहा कि माइनिंग के संबंध में अभी अधिकारियों से चर्चा की जानी बाकी है. अधिकारियों के साथ इस पर जल्द ही समीक्षा बैठक कर कमियों को दूर किया जाएगा, लेकिन चंबल क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध एक्टिविटी को सहन नहीं किया जाएगा. कोई भी अवैध काम किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- संभागायुक्त और आईजी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, अवैध खनन रोकने के निर्देश


जिला माइनिंग अधिकारी पर मेहरबानी क्यों

जिला माइनिंग विभाग की शिथिलता और अवैध खनन में संलिप्तता के आरोपों में घिरे जिला माइनिंग अधिकारी आरपी भदकारिया पर अब तक कार्रवाई न हुई है. कई कलेक्टरों और अधिकारियों के तबादले हुए लेकिन माइनिंग अधिकारी पर कोई कार्रवाई न हुई. इस बात पर कमिश्नर ने कहा कि किसी पर मेहरबानी का कोई सवाल नहीं उठता. समीक्षा बैठक पर इस बात में भी गंभीरता से विचार किया जाएगा.

भिंड। आने वाले कुछ ही दिनों में जिले में उपचुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियों को लेकर लगातार प्रशासन की समीक्षा बैठकें हो रही हैं. इस कड़ी में जिले में विकास कार्यों की स्थिति को जानने के लिए सभी विभाग के प्रमुखों के साथ पहली बार भिंड दौरे पर आए चंबल संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा ने समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कमिश्नर रविंद्र कुमार ने कई अहम मुद्दों पर ETV भारत से खास बात चीत की.

चंबल संभाग कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा से खास बातचीत

पूरी हो गई हैं चुनाव संबंधी तैयारी
कुछ दिनों पहले चंबल संभाग में पुलिस और प्रशासन में फेरबदल हुआ, जिसके बाद चंबल संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी IAS ऑफिसर रविंद्र कुमार मिश्रा को सौंपी गई है. कमिश्नर का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भिंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई. आने वाले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीट में उपचुनाव होने हैं, जिनमे भिंड जिले की भी दो विधानसभा सीट गोहद और मेहगांव में भी उपचुनाव होने हैं. इसकी तैयारियों के सवाल पर कमिश्नर मिश्रा ने कहा कि चुनाव संबंधी चर्चा सेकेंड हाफ मीटिंग में होगी, लेकिन चूंकि जैसे निर्देश हैं मध्य प्रदेश शासन और चुनाव आयोग से दोनों विधानसभाओं में हमने अपनी चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि अब तक मशीनों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं, जैसे ही जारी होंगे समय रहते उनकी तैयारी भी कर ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें- पहली बार भिंड पहुंचे चंबल कमिश्नर, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

सड़क-पानी-बिजली-रोजगार पर फोकस
कमिश्नर मिश्रा से जब क्षेत्र के विकास कार्यों क बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका फोकस फिलहाल क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी की गुणवत्ता पर रहेगा. साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य के अलावा रोजगार पर हैं. शासन की सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए विभागों को भी बेहतर तरीके से काम करना होगा. बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही रोजगार के लिए अब मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया पर भी विशेष फोकस किया जाएगा.

अवैध खनन पर बोले कमिश्नर

भिंड जिले में खासकर चंबल और सिंध में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर किए गए सवाल पर चंबल संभाग कमीश्नर मिश्रा ने कहा कि माइनिंग के संबंध में अभी अधिकारियों से चर्चा की जानी बाकी है. अधिकारियों के साथ इस पर जल्द ही समीक्षा बैठक कर कमियों को दूर किया जाएगा, लेकिन चंबल क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध एक्टिविटी को सहन नहीं किया जाएगा. कोई भी अवैध काम किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- संभागायुक्त और आईजी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, अवैध खनन रोकने के निर्देश


जिला माइनिंग अधिकारी पर मेहरबानी क्यों

जिला माइनिंग विभाग की शिथिलता और अवैध खनन में संलिप्तता के आरोपों में घिरे जिला माइनिंग अधिकारी आरपी भदकारिया पर अब तक कार्रवाई न हुई है. कई कलेक्टरों और अधिकारियों के तबादले हुए लेकिन माइनिंग अधिकारी पर कोई कार्रवाई न हुई. इस बात पर कमिश्नर ने कहा कि किसी पर मेहरबानी का कोई सवाल नहीं उठता. समीक्षा बैठक पर इस बात में भी गंभीरता से विचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.