ETV Bharat / state

अति-उत्साही भाजपाइयों ने किया पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान - Chaudhary Mukesh Singh Chaturvedi

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के भिंड आगमन पर स्वागत के लिए लगाए गए बैनर और पोस्टरों से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को ढक दिया गया, जिसे कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताते हुए कड़ा विरोध किया है.

BJP workers insulted former Prime Minister Indira Gandhi in Bhind
भाजपाइयों ने किया पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:30 PM IST

भिंड। सत्ता का नशा अक्सर नेताओं के सर चढ़ बोलता है और कई बार इसी नशे में सम्मानित हस्तियों के अपमान की घटनाएं भी सामने आ जाती है. कुछ ऐसा ही भिंड में देखने को मिले हैं, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक और नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के भिंड आगमन से पहले उनके स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा बैनर पोस्टर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया गया.

भाजपाइयों ने किया पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का आगमन

मेहगांव से पूर्व विधायक रहे और वर्तमान में नवनियुक्त बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी अपना पद ग्रहण कर पहली बार भिंड आगमन कर रहे हैं. उनके आगमन के मौके पर भिंड जिले की सीमा से लेकर भिंड शहर तक बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने जगह-जगह स्वागत मंच और बैनर पोस्टर लगाए हैं.

उत्साही बीजेपी नेताओं ने किया पूर्व पीएम का अपमान

भिंड शहर के इंदिरा गांधी चौराहे पर अति उत्साही कार्यकर्ताओं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को पूरी तरह स्वागत बैनर पोस्टरों से ढक दिया. बीजेपी नेताओं के ऐसे कारनामे को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल सिंह कुशवाहा ने इस मामले पर बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ऐसे नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. क्योंकि जब कोई बड़े नेता आते हैं तो अक्सर लोग उनके स्वागत में होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाते हैं, लेकिन उसमें कोई आपत्ति वाली बात नहीं रहती, जिस तरह भिंड शहर में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बैनर पोस्टरों ढ़क दिया गया है यह गलत है.

कांग्रेस नेता का कहना है कि सत्ता का नशा भले ही आज बीजेपी के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन इसी तरह अगर वह हमारे सम्मानीय और प्रसिद्ध नेताओं के अपमान करते रहेंगे तो जल्द ही उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.

भिंड। सत्ता का नशा अक्सर नेताओं के सर चढ़ बोलता है और कई बार इसी नशे में सम्मानित हस्तियों के अपमान की घटनाएं भी सामने आ जाती है. कुछ ऐसा ही भिंड में देखने को मिले हैं, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक और नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के भिंड आगमन से पहले उनके स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा बैनर पोस्टर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया गया.

भाजपाइयों ने किया पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का आगमन

मेहगांव से पूर्व विधायक रहे और वर्तमान में नवनियुक्त बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी अपना पद ग्रहण कर पहली बार भिंड आगमन कर रहे हैं. उनके आगमन के मौके पर भिंड जिले की सीमा से लेकर भिंड शहर तक बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने जगह-जगह स्वागत मंच और बैनर पोस्टर लगाए हैं.

उत्साही बीजेपी नेताओं ने किया पूर्व पीएम का अपमान

भिंड शहर के इंदिरा गांधी चौराहे पर अति उत्साही कार्यकर्ताओं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को पूरी तरह स्वागत बैनर पोस्टरों से ढक दिया. बीजेपी नेताओं के ऐसे कारनामे को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल सिंह कुशवाहा ने इस मामले पर बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ऐसे नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. क्योंकि जब कोई बड़े नेता आते हैं तो अक्सर लोग उनके स्वागत में होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाते हैं, लेकिन उसमें कोई आपत्ति वाली बात नहीं रहती, जिस तरह भिंड शहर में स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बैनर पोस्टरों ढ़क दिया गया है यह गलत है.

कांग्रेस नेता का कहना है कि सत्ता का नशा भले ही आज बीजेपी के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन इसी तरह अगर वह हमारे सम्मानीय और प्रसिद्ध नेताओं के अपमान करते रहेंगे तो जल्द ही उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.