ETV Bharat / state

वैध मकानों पर चला सरकारी बुल्डोजर, बीजेपी सांसद का आरोप

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:11 PM IST

भिंड के लहार पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

MP Sadhvi Pragya targeted Congress
साध्वी प्रज्ञा, सांसद

भिंड। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपनी जन्मभूमि लहार पहुंचीं, जहां उन्होंने रामलीला मैदान में सभा को सम्बोधित किया, जबकि अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर साध्वी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साध्वी ने कहा कि दबोहवासियों के बार-बार कहने पर वे वहां गईं, जहां उन्होंने देखा कि शहर की हालत खस्ताहाल है. सांसद ने कहा कि वहां प्रशासन ने लोगों के मकान तोड़ दिए हैं, रात को नोटिस देते ही सुबह प्रशासन ने बिना बताए लोगों की दुकानें और मकान तोड़ दिए.

साध्वी प्रज्ञा ने अतिक्रमण पर उठाए सवाल

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि लोगों को एक बार भी सूचना नहीं दी गई. न ही उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई, जबकि प्रशासन पर रजिस्ट्री होते हुए भी लोगों के मकान तोड़ने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शासन गलत तरीके से अतिक्रमण की कार्रवाई कर रहा है. न ही कोर्ट के ऑर्डर को प्रशासन पढ़ना चाहता है.

भिंड। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपनी जन्मभूमि लहार पहुंचीं, जहां उन्होंने रामलीला मैदान में सभा को सम्बोधित किया, जबकि अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर साध्वी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साध्वी ने कहा कि दबोहवासियों के बार-बार कहने पर वे वहां गईं, जहां उन्होंने देखा कि शहर की हालत खस्ताहाल है. सांसद ने कहा कि वहां प्रशासन ने लोगों के मकान तोड़ दिए हैं, रात को नोटिस देते ही सुबह प्रशासन ने बिना बताए लोगों की दुकानें और मकान तोड़ दिए.

साध्वी प्रज्ञा ने अतिक्रमण पर उठाए सवाल

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि लोगों को एक बार भी सूचना नहीं दी गई. न ही उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई, जबकि प्रशासन पर रजिस्ट्री होते हुए भी लोगों के मकान तोड़ने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शासन गलत तरीके से अतिक्रमण की कार्रवाई कर रहा है. न ही कोर्ट के ऑर्डर को प्रशासन पढ़ना चाहता है.

Intro:संघ के बरिष्ठ अतिबल सिंह के ब्रह्मलोक गवन पर साध्वी प्रज्ञा भिंड जिले के एहरोली में उनके निबास पर पहुँची ओर शोक सम्बेदना ब्यक्त की उसके बाद बो अपनी जन्मभूमि लहार पहुँची ओर सी.ए के समर्थन में नगर के रामलीला मैदान में सभा को सम्बोधित किया ओर कहा कि मुझे भगवा आतंकबादी कहना कांग्रेस की ओछी मानसिकता है कांग्रेस सरकार में मेरे ऊपर अनेक अत्याचार हुए और वैसे ही अत्याचार लहार की जनता के साथ होते देख मन को बहुत पीड़ा होती है पर अब कुछ दिन की बात है में लहार की बेटी और साध्वी हु तो एक बार लहार नगर एबम क्षेत्र में आकर घर घर भिक्षा मांगकर अपने साध्वी होने का फर्ज पूरा करूंगी उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा Body:लहार में भिक्षा मांगेगी प्रज्ञा ठाकुर*
दबोह खण्डर में तब्दील देख दुःखी हुई प्रज्ञा ठाकुर*
Conclusion:एंकर - भिण्ड जिले के लहार में संघ के बरिष्ठ अतिबल सिंह के ब्रह्मलोक गवन पर साध्वी प्रज्ञा भिंड जिले के एहरोली में उनके निबास पर पहुँची ओर शोक सम्बेदना ब्यक्त की उसके बाद बो अपनी जन्मभूमि लहार पहुँची ओर सी.ए के समर्थन में नगर के रामलीला मैदान में सभा को सम्बोधित किया ओर कहा कि मुझे भगवा आतंकबादी कहना कांग्रेस की ओछी मानसिकता है कांग्रेस सरकार में मेरे ऊपर अनेक अत्याचार हुए और वैसे ही अत्याचार लहार की जनता के साथ होते देख मन को बहुत पीड़ा होती है पर अब कुछ दिन की बात है में लहार की बेटी और साध्वी हु तो एक बार लहार नगर एबम क्षेत्र में आकर घर घर भिक्षा मांगकर अपने साध्वी होने का फर्ज पूरा करूंगी उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैने छात्र जीवन से ही लहार के लिए आंदोलन किये है और अपनी मांगे मनवाई भी है और अब लहार में हो रहे अत्याचार की आबाज को ऊपर तक ले जाऊँगी ओर लहार में हो रहे अत्याचार से निजात दिलबाने में सहयोगी बनूगी लहार में उनका स्वागत मुख्य रूप से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामकुमार महाते की अगुवाई में किया गया ।
*विश्राम गृह पर परिबार एबम अपने सुभचिंतको से मिली साध्वी*
नगर के विश्राम गृह पर राजधानी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने परिवारजनों एबम सुभचिंतको से मिली और उनका हालचाल जाना वही बो मीडिया मित्रों से रूबरू हुई और बोली कि हमे सुद्रण बनना होगा और लहार की कायाकल्प बदलनी होगी हमने बचपन से ही संघर्ष किया है और अब अपने लहार परिबार के लिए संघर्ष करने की बारी है हम उसमें भी पीछे नही हटेंगे ।
*लहार भाजपा में खुलकर दिखी गुटबाजी*
राजधानी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के नगर आगमन की खबर एक दिन पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से सबको पहुँचाई गयी थी पर फिर भी कुछ लोग ये बोलते दिखे की ये पार्टी का नही उनका पर्सनल कार्यक्रम है और मुझे सूचना नही है साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लहार की बेटी है और पहली बार सांसद बनकर नगर में पहुची थी पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत में कोई होर्डिंग्स बैनर नही लगवाये गए और न ही उनका भव्य स्वागत किया गया बस कुछ लोगो द्वारा माल्यार्पण कर महज औपचारिकता पूरी की गई अब इसे पार्टी की गुटबाजी कहे या कांग्रेस सरकार की भय ये तो राम ही जाने ।
*भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहुंची दबोह*
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज प्रवास के दौरान आज अपने गृह निवास लहार पहुँची थी जिसके बाद पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामकुमार महाते एवम भाजपा नेता संजीब चौधरी ठेकेदार के द्वारा उन्हें बीते रोज दबोह में हुए अतिक्रमण विरोधी मुहिम में क्षत विक्षत हुए दबोह के परिवारो की पीड़ा के बारे में अवगत कराया ओर सांसद साध्वी प्रज्ञा जी को दबोह चलने की बात कही उसके बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा दबोह पहुँची जहां पहुंचकर उन्होंने बीते रोज अतिक्रमण के नाम पर खंडर में तब्दील किये गए नगर दबोह को देखा और दुःख जताया।उन्होंने कहा कि दबोह को जिस तरह से अतिक्रमण के नाम पर खंडर में तब्दील किया गया है वह बहुत दुखद है जिसकी मैं निंदा करती हूं साथ ही इसके लिए उन्होने कहा कि मैं दबोह वासियो की बात को वरिष्ठ नेतृत्व व भिंड दतिया सांसद तक अवश्य पहुंचाऊँगी वहीं उन्होंने जनता से भी कहा कि अगर कोई आपकी निजी भूमि पर तोड़फोड़ करता है तो आप कोर्ट की शरण लीजिये और अगर आप शासकीय भूमि पर कब्जा किये हुए है तो आप स्वयं वह जगह छोड़ दीजिए।इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओ से भेंट की वहीं नगर भ्रमण करने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जी वर्षो बाद भाजपा के बरिष्ठ नेता स्व.किशोरीशरण नायक के निबास पर पहुँची वहां उन्होंने हिरदेश नायक की माता जी जिया से मिली और अपनी पुरानी यादें ताजा की इस मौके पर उनके आँशु झलक उठे क्योकिं वहां उनका बचपन बीता इसी के साथ उन्होंने नायक जी के यहीं ओर भोजन ग्रहण किया इस दौरान उनके साथ नंदराम बघेल, सन्तोष बौहरे दादा, मनोज शास्त्री,संजीव नायक,अनूप त्यागी ,ब्रजेश उर्फ कल्लू महंत,केदार सिंह भटपुरा,विनोद नहले,रामस्नेही गुप्ता,मोनू महंत,अजय मुङोतिया,सौरव दीक्षित,लाल बहाददुर सिंह सरपंच,धर्मेंद्र परिहार,जबर सिंह कुशवाहा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.