भिंड। 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के चलते भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य गोहद पहुंचे. इस दौरान लोगों ने मालनपुर से गोहद तक उनका जगह-जगह स्वागत किया. महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद बीजेपी उम्मीदवार रणवीर जाटव के समर्थन में चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में स्वागत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत में नाम न बोले जाने पर मंच पर पहुंचकर संचालन कर्ता के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया. साथ ही कमल सिंह जाटव धमसा ने संचालन कर्ता का विरोध किया. इससे भाजपा में दो गुट होने की झलक दिखी.
भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद लाल सिंह आर्य का गोहद में प्रथम आगमन था, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां की थीं. स्वागत समारोह के लिए जो लिस्ट बनाई गई थी, उसमे बीजेपी के कई वर्ष पुराने कार्यकर्ताओं के नाम शामिल नहीं थे, लिहाजा उन्हे लगा कि बरसों से भाजपा में कार्य करने के बाद भी उनको तवज्जो नहीं मिल रही है और कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने वाले लोगों को तवज्जो दी जा रही है. संचालक के साथ अभ्रदता और विरोध देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य को सामने आना पड़ा और उन्होंने मंच से सभी की ओर से स्वागत मान्य किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.