ETV Bharat / state

Bhind News: स्टार्ट करते ही फटा बाइक का पेट्रोल टैंक, धू-धू कर जली - भिंड बाइक में लगी आग

बाइक स्टार्ट करते समय अचानक जलके खाक हो गयी. बाइक सवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही तेज धमाके के साथ बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी.

bhind bike burnt
भिंड बाइक जली
author img

By

Published : May 24, 2022, 2:09 PM IST

भिंड। शहर में एक बाइक स्टार्ट करते समय अचानक जलके खाक हो गयी. बाइक सवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही तेज धमाके के साथ बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी, हालांकि कुछ देर में पड़ोसियों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. (bike burnt in bhind)

स्पार्किंग की वजह से पेट्रोल टैंक में ब्लास्टः घटना शहर के चतुर्वेदी नगर की बतायी जा रही है. जहां रहने वाले रजत मिश्रा के घर के आंगन में दो दिन से उनकी बाइक खड़ी हुई थी. रात को जैसे ही बाइक को स्टार्ट किया. उसमें पहले तो स्पार्किंग हुई और फिर अचानक आग लग गई. बाइक मालिक कुछ समझ पाता उससे पहले ही तेज धमाके के साथ पेट्रोल टैंक फट गया.

धमाका सुन इकट्ठा हुई भीड़ः धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की मदद से ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

आधी रात को घर के बाहर खड़ी बाइकों को बदमाशों ने फूंका, दहशत में लोग

दो दिन पहले ही फुल टैंक कराया था पेट्रोलः पीड़ित का कहना है कि अमूमन उसकी बाइक हमेशा घर के आंगन में ही खड़ी रहती है. दो दिन पहले ही उसने बाइक में पेट्रोल फुल टैंक कराया था, उसके बाद से बाइक इसी तरह खड़ी हुई थी, जो शुरू करने पर स्पार्क हुई और जलकर खाक हो गयी.

भिंड। शहर में एक बाइक स्टार्ट करते समय अचानक जलके खाक हो गयी. बाइक सवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही तेज धमाके के साथ बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी, हालांकि कुछ देर में पड़ोसियों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. (bike burnt in bhind)

स्पार्किंग की वजह से पेट्रोल टैंक में ब्लास्टः घटना शहर के चतुर्वेदी नगर की बतायी जा रही है. जहां रहने वाले रजत मिश्रा के घर के आंगन में दो दिन से उनकी बाइक खड़ी हुई थी. रात को जैसे ही बाइक को स्टार्ट किया. उसमें पहले तो स्पार्किंग हुई और फिर अचानक आग लग गई. बाइक मालिक कुछ समझ पाता उससे पहले ही तेज धमाके के साथ पेट्रोल टैंक फट गया.

धमाका सुन इकट्ठा हुई भीड़ः धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की मदद से ही आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी.

आधी रात को घर के बाहर खड़ी बाइकों को बदमाशों ने फूंका, दहशत में लोग

दो दिन पहले ही फुल टैंक कराया था पेट्रोलः पीड़ित का कहना है कि अमूमन उसकी बाइक हमेशा घर के आंगन में ही खड़ी रहती है. दो दिन पहले ही उसने बाइक में पेट्रोल फुल टैंक कराया था, उसके बाद से बाइक इसी तरह खड़ी हुई थी, जो शुरू करने पर स्पार्क हुई और जलकर खाक हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.