भिंड। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. उपचुनाव में प्रचार के लिए अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मेहगांव विधानसभा में चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहें.
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आजकल बौरा सी रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा कमलनाथ आज भी समझ नहीं पा रहे कि दिग्विजय सिंह ने कैसे उनकी सरकार गिरवा दी. अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी पूर्व सीएम कमलनाथ को जमकर घेरा है. इस दौरान सीएम ने मेहगांव की जनता से भी अपील की है कि वह बीजेपी के प्रत्याशी और राज्यमंत्री ओपी.एस भदौरिया को जीत का सेहरा पहनाएं.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर जो उपचुनाव हो रहा है, वह इस बार अलग है यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य निर्धारण करने वाले है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए तोमर ने कहा कि अगर कांग्रेस में आंतरिक विद्रोह नहीं होता तो आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार भी नहीं होती कांग्रेस की सरकार बनी तब सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ा सरकार में रहते कमलनाथ कभी जनता के बीच नहीं आते थे जितनी भी योजनाएं जनहित के लिए बीजेपी की पिछली सरकार में बनी थी उन्हें कमलनाथ की सरकार ने बंद किया.