भिंड। गोहद नगर के बाद स्टैंड से ग्वालियर जा रही बस कृषि महाविद्यालय के सामने अचानक पलट गई, इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं (Bhind Road Accident). हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. घटना के बाद ही बस का ड्राइवर बस छोड़ कर मौके से भाग खड़ा हुआ. अचानक हुए हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
एसडीएम के सामने हुआ हादसा: इस बस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी खुद गोहद एसडीएम शुभम शर्मा बने, एसडीएम शर्मा ने बताया कि वे ''अपने दफ़्तर से खनैता धाम के लिए निकले थे. कृषि महाविद्यालय के पास से गुजरते समय उन्होंने देखा की बस पलटी हुई है. वे सीधा बस के पास घायलों के बीच पहुंचे, साथ ही घटना की जानकारी, डाइल-108 और गोहद पुलिस थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा सम्भाला''. उन्होंने बताया कि बस में ''भारी तादात में लोग सवार थे जिनमे कई लोगों को मामूली चोट हैं''. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी अनहोनी नहीं हुई और एक बड़ी घटना होते होते टल गई.
बस में सवार परिवार ने किया हंगामा, मारपीट: गोहद चौराहे पर हैवी व्हीकल ट्रैफिक रूट है, ऐसे में ट्रकों के रास्ते में रुकने से भारी भीड़ और जाम की स्थिति भी बन गई. जिन्हें हटवाते हुए एम्बुलेंस को घायलों के पास लाया गया और कुछ घायलों को उससे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. वहीं इस घटना का शिकार हुए एक परिवार ने मौके पर जमकर हंगामा किया. परिवार के सदस्यों का आरोप था कि ड्राइवर नशे की हालत में बस चला रहा था. घटना में उनके परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं आयी लेकिन महिलाओं ने विवाद की स्थिति बना दी. वहीं परिवार के एक सदस्य ने तो गली गलौज करते हुए लोगों की मदद कर रहे एक युवक के साथ मारपीट भी कर दी. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा: बता दें कि इस पूरी घटना में बस में सवार क़रीब दो दर्जन लोगों को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं. वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा बस द्वारा सड़क पर चल रहे ट्रक को गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश में ब्रेक लगाने से हुआ. क्योंकि बारिश की वजह से सड़क पर काफी कीचड़ थी, ऐसे में बस के पहिये फिसल गए और बस सड़क किनारे खंती में जा कर पलट गई. फ़िलहाल पुलिस आरोपी बस ड्राइवर की भी तलाश कर रही है.