ETV Bharat / state

अल्ताफ राजा के दीवाने हैं भिंड के लोग, बारिश में सिर पर कुर्सियां उठाकर सुन रहे थे गीत - Madhya Pradesh News

भिंड व्यापार मेले में गायक अल्ताफ राजा एक गीत प्रस्तुत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दर्शकों ने कुर्सियों को सिर पर उठा लिया और प्रस्तुति का आनंद लिया.

Bhind News
मेले में दर्शकों ने सिर पर कुर्सियां उठाकर देखी प्रस्तुति
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 4:12 PM IST

मेले में दर्शकों ने सिर पर कुर्सियां उठाकर देखी प्रस्तुति

भिंड। बीते 37 वर्षों से आयोजित हो रहा भिंड व्यापार मेला 20 मार्च से शुरू हो चुका है. इस मेले के दौरान निराला रंग विहार में प्रतिदिन कई प्रस्तुतियां की जाती हैं, जिसमें कवि सम्मेलन, प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियां व अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बीती रात को देश के सुप्रसिद्ध गजल गायक अल्ताफ राजा की महफिल सजी थी. इस महफिल का दर्शकों ने भी लुत्फ उठाया. इस दौरान कुछ दर्शकों की फरमाइशें आने शुरू हुईं और गायक अल्ताफ राजा ने भी उत्साह के साथ फरमाइशों को पूरा किया.

सिर पर कुर्सियां उठाकर सुने गीत: मेले में अल्ताफ राजा के गीतों का समा बंधा ही था कि मौसम ने करवट ली और अचानक बारिश होने लग गई. इस दौरान अल्ताफ राजा 'झूम बराबर झूम शराबी' गीत गा रहे थे. ऐसे में नगर पालिका के अधूरे इंतजामों के चलते दर्शक बारिश से भीगने लगे. कई दर्शकों ने तो बारिश से बचने के लिए अपनी कुर्सियों को सिर पर रख लिया, लेकिन वह भी काम नहीं आई और भीगते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाना पड़ा.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

नगर पालिका के अधूरे इंतजामः पूरे कार्यक्रम में कहीं न कहीं प्रशासन की अव्यवस्थाएं भी नजर आई. क्योंकि नगर पालिका ने बारिश से बचने के लिए वाटर प्रूफ टेंट का इंतजाम नहीं कराया, जिसके कारण दर्शकों को बारिश में कलाकारों की प्रस्तुतियां देखनी पड़ी.

मेले में दर्शकों ने सिर पर कुर्सियां उठाकर देखी प्रस्तुति

भिंड। बीते 37 वर्षों से आयोजित हो रहा भिंड व्यापार मेला 20 मार्च से शुरू हो चुका है. इस मेले के दौरान निराला रंग विहार में प्रतिदिन कई प्रस्तुतियां की जाती हैं, जिसमें कवि सम्मेलन, प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियां व अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बीती रात को देश के सुप्रसिद्ध गजल गायक अल्ताफ राजा की महफिल सजी थी. इस महफिल का दर्शकों ने भी लुत्फ उठाया. इस दौरान कुछ दर्शकों की फरमाइशें आने शुरू हुईं और गायक अल्ताफ राजा ने भी उत्साह के साथ फरमाइशों को पूरा किया.

सिर पर कुर्सियां उठाकर सुने गीत: मेले में अल्ताफ राजा के गीतों का समा बंधा ही था कि मौसम ने करवट ली और अचानक बारिश होने लग गई. इस दौरान अल्ताफ राजा 'झूम बराबर झूम शराबी' गीत गा रहे थे. ऐसे में नगर पालिका के अधूरे इंतजामों के चलते दर्शक बारिश से भीगने लगे. कई दर्शकों ने तो बारिश से बचने के लिए अपनी कुर्सियों को सिर पर रख लिया, लेकिन वह भी काम नहीं आई और भीगते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाना पड़ा.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

नगर पालिका के अधूरे इंतजामः पूरे कार्यक्रम में कहीं न कहीं प्रशासन की अव्यवस्थाएं भी नजर आई. क्योंकि नगर पालिका ने बारिश से बचने के लिए वाटर प्रूफ टेंट का इंतजाम नहीं कराया, जिसके कारण दर्शकों को बारिश में कलाकारों की प्रस्तुतियां देखनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.