भिंड। पूरे मध्यप्रदेश में नवरात्र की धूम है. नवरात्र के साथ ही अन्य उत्सव भी जल्द ही आनेवाले हैं, ऐसे में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहेगी, खास कर कलेक्टर और एसपी पर. इसी के चलते त्योहार से पहले शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्टर सतीष कुमार एस और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में नवरात्रि, दषहरा, मिलाद-उन-नबी, एवं वाल्मिीक जयंती को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला शांति समिति की बैठक ली. Bhind sp and collector hold meeting
मूर्ति विसर्जन के विशेष इंतजाम: शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्वक मनाएं, वहीं नवरात्रों के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए भी विशेष इंतजाम की जानकारी देते हुए बताया कि, डिडी क्वारी नदी एवं परा क्वारी नदी पर मूर्तियों का विसर्जन होगा. वहां लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम तैनात रहेंगे. उन्होंने बैठक में कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नदियों के पास गोताखोर उपलब्ध रहें, जिससे अप्रिय घटना होती है तो उसका बचाव किया जा सके. मूर्ति विसर्जन के दौरान बेरीकेट्स की भी व्यवस्था की जाए.
अधिकारियों और आयोजकों को दिए जरूरी निर्देश: तहसीलदार भिण्ड को जिम्मेदारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन स्थान पर सचिव, रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से व्यवस्था कराएं. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि शहर में निकलने वाले जुलूस के दौरान किसी भी घटना से बचने के लिए, जहां विद्युत के तार नीचे है उनको ठीक कराने के निर्देश अधीक्षक यंत्री एमपीईबी को दिए. उन्होंने कहा कि पण्डाल के आसपास जहां मूर्ति की स्थापना की जाएगी, वहां साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए. पण्डाल में विद्युत कनेक्शन लेकर लाईट जलाई जाएं, साथ ही जहां मूर्ति स्थापित हो, वहां पर दो व्यक्ति 24 घण्टे मौजूद रहे.
दशहरे को लेकर भी तैयारी के निर्देश: दशहरा के दिन रावण के दहन के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी, जहां रावण का दहन हो वहां पर बिजली के तार न हों इस बात का विषेष ध्यान बिजली अधिकारी और कर्मचारियों कि साथ आम जनता को भी रखना होगा. ये सभी निर्देश संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान दिए. बैठक में उपस्थित समाजसेवियों ने अपने अपने सुझाव दिए, जिन्हें सुनकर कलेक्टर एसपी ने सुझावो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया.
ये रहे बैठक में मौजूद: बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, तहसीलदार भिण्ड ममता शाक्य, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी अषोक शर्मा, काजी तनवीर, काजी रिजवान, काजी इरफान नवी, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अशोक अहमद, डॉक्टर राधेष्याम शर्मा, श्यामसुन्दर यादव, जगदीष प्रसाद दीक्षित, अनुज सिंह चैहान सहित अन्य समाजसेवी, पुलिस अधिकारी, होमगार्ड एवं अन्य अधिकारीगढ़ और आमजन मौजूद रहे.