भिंड। अगले साल 2023 में विधानसभा के आम चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही भिंड जिले में छठे विधानसभा क्षेत्र की मांग उठने लगी है. सालों पहले जिस रौन क्षेत्र से विधानसभा का दर्जा वापस ले लिया गया था. वहां के लोग अब रौन को विधानसभा क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रौन आज शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ गया है, इसलिए जरूरी है कि रौन इलाके को विस क्षेत्र बनाया जाए. Bhind Political News, mp assembly election 2023
रौन को विस क्षेत्र घोषित करे सरकार: राजनीति के क्षेत्र में बदलाव लगातार चलते रहते हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए नए क्षेत्रों का गठन भी समय समय पर होता रहता है. सरकारें कभी प्रदेश तो कभी जिले तो कभी नवीन विधानसभा क्षेत्रों की सौगात जनता को देती ही हैं. ज़्यादातर मामलों में दौर चुनावी होता है, साल 2000 में भी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड को अलग राज्य बनाने की मांग केंद्र के दबाव में बिहार को माननी पड़ी थी. चाहे मध्यप्रदेश से छतीसगढ़ से अलगाव ठीक उसी तरह से जिलों और विधानसभाओं का गठन भी चुनावी मुद्दे बने हैं. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में वैसे तो वर्तमान में भिंड, लहार, अटेर, मेहगांव और गोहद पांच विधानभवन क्षेत्र हैं, लेकिन अब जिले में भी छठवे विधानसभा क्षेत्र की मांग तेज हो रही है. लोग चाहते हैं की सरकार रौन इलाके को विस क्षेत्र घोषित किया जाए.
20 वर्ष पहले हटाया गया था नाम: राजनीतिक जानकार बताते हैं कि क़रीब 41 वर्षों तक इस क्षेत्र का नाम विधानसभा लिस्ट में जुड़ा रहा, लेकिन साल 2003 के परिसीमन में रौन विधानसभा क्षेत्र खत्म कर दिया गया. इन दिनों भिंड जिले के रौन तहसील में इस इलाके को पूर्व की तरह ही विधानसभा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
![Bhind Political News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-special-mang-pkg-7206787_08092022220536_0809f_1662654936_309.jpeg)
चुनाव आयोग करता है विधानसभा क्षेत्र का गठन-पुनर्गठन: वर्तमान में रौन क्षेत्र जिले की मेहगांव और लहार दोनों विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. ऐसे में मेहगांव से विधायक और प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया से भी इस संबंध में चर्चा की गई, जिस पर मंत्री ने कहा कि मेरे संज्ञान में अब तक ऐसी कोई बात नहीं है यदि लोगों की मांग है तो निरीक्षण कराया जाएगा. हालांकि चुनाव आयोग पर निर्भर करता है क्योंकि समय-समय पर आयोग परिसीमन कर विधानसभाओं का गठन पुनर्गठन करता है, जो भी कानूनी प्रक्रिया होती है उसे पूरा किया जाता है. (Bhind Political News) (mp assembly election 2023) (Raun assembly constituency demand)