भिंड। देहात पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. करीब 10 महीने पहले थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. चोरी का माल भी बरामद हुआ है. खास बात यह है कि ये गैंग फौजियों के घरों को निशाना बनाती थी. इन चोरियों में आईएएस दीपेंद्र सिंह के घर हुई चोरी भी शामिल थी. हालांकि मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. (robbers target soldiers houses in bhind)
चोरी का भी हुआ खुलासा
देहात थाना क्षेत्र में बीते साल मई और जून महीने में हुई लूट और चोरियों की वारदातों का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गुरदास को मुखबिर से टिप मिली थी कि शहर और आउटर की कॉलोनियों में कुछ चोर सुने मकानों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश दी. मौके से तीन बदमाशों को दबोच लिया. बदमाशों ने बीते साल मई में भारौली के पास दो ट्रक में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. इसके अलावा एक अन्य साथी के साथ मिलकर घरों में चोरियां करने का भी खुलासा किया.
लुटेरों के निशाने पर थे फौजी
आरोपियों ने बताया कि चोरी करने से पहले रैकी करते थे, इसके बाद सूने मकान को निशाना बनाते थे. वह लोग इतने शातिर हैं कि चोरी के लिए फौजियों के घर टारगेट करते थे, क्योंकि वे ड्यूटी पर होते थे और उनके घरों में ज्यादातर महिलाएं अकेली रहती थीं. पहली चोरी 9 जून 2021 को संतोष नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी हुसैन खान के घर की. उनके सूने घर से सोने चांदी के जेवरात समेत 98 हजार रुपए का माल पार किया था.
महिला को अगवा कर ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने बस में किया बलात्कार, एक गिरफ्तार
दूसरी चोरी 14 जून को भिंड के धर्मनगर निवासी और वर्तमान में महाराष्ट्र में आईएएस दीपेंद्र सिंह कुशवाह के घर से जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपये की चोरी की. तीसरी चोरी 30 सितंबर को अशोक नगर में आर्मी जवान राघवेंद्र सिंह के घर की जहां 55 हजार रुपये का सामान और नगदी के साथ ही एक लाइसेंसी बंदूक और 10 राउंड कारतूस पर भी हाथ साफ किया था.
आलीशान घर में रहता है मास्टर माइंड
मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम मुख्य आरोपी के ग्वालियर स्थित मकान पर पहुंची. उसका आलीशान घर देख पुलिस भी दंग रह गई. पूरा घर सीसीटीवी कैमरों से लैस था. इसके अलावा घर में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद थीं. पुलिस ने जब उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जब पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाने लगी तो उसकी बेटी ने सारी बात बता दी. पुलिस ने आरोपी के घर से रायफल समेत चोरी का माल बरामद कर लिया है. हालांकि ट्रक चालकों से लूटी गई रकम हाथ नहीं लगी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया जाएगा.
(Bhind police arrested 3 robbers) (bhind Police disclosed robbery)