ETV Bharat / state

Bhind News:आपत्तिजनक स्लोगन पर विवाद, 'बीबी इतना खून नहीं पीती है कि आप रक्तदान ना कर सकें' - रक्तदान के लिए आपत्तिजनक स्लोगन

बीबी इतना खून नहीं पीती है कि आप रक्तदान ना कर सकें. तब तक रक्तदान कराएं जब तक बीबी का पारा न चढ़ जाये. ये स्लोगन किसी सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट नहीं हैं. बल्कि महिलाओं का उपहास करते ये स्लोगन भिंड जिला मुख्यालय पर लिखे गए हैं. इसे एक सामाजिक संस्था द्वारा लिखवाये गए हैं. इसको लेकर शहर में विवाद हो गया.

Fury over objectionable slogans
रक्तदान के लिए लिखवाए आपत्तिजनक स्लोगन
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 3:19 PM IST

रक्तदान के लिए लिखवाए आपत्तिजनक स्लोगन

भिंड। रक्तदान को महादान कहा जाता है. सरकार भी ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान से लेकर तमाम सामाजिक संगठनों के ज़रिए आम जन को रक्तदान के लिए प्रेरित करती है. जिससे ज़रूरत के समय किसी ज़रूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. लेकिन भिंड में एक सामाजिक संगठन ने नगर पालिका के सहयोग से कुछ ऐसे स्लोगन लिखवाये कि इनमें महिलाओं को भद्दे मज़ाक़ का पात्र बना दिया. इससे महिलाओं के साथ ही आम लोगों में रोष है.

प्रेरित करने की जगह उड़ाया उपहास : दरअसल, भिंड नगर पालिका द्वारा शहर में मुख्य मार्ग पर रेलिंग लगवाई गई हैं और इनमें सरकार की योजनाओं और नगर पालिका की ओर से लोगों के लिए स्वच्छता संबंधी जागरूकता और प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड लगवाये गए. इन बोर्ड्स पर शहर के एक सामाजिक संगठन नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने नगर पालिका से रक्तदान प्रेरणा संबंधी स्लोगन लिखने की अनुमति ली और ऐसे स्लोगन लिखे, जो विवादास्पद हो गए. सामाजिक संगठन द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी करते स्लोगन लिखवा दिए गए, जिनकी जानकारी नगर पालिका को भी नहीं दी गई. लेकिन जैसे ही शहर के लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो आननफानन में नगर पालिका द्वारा इन्हें पेंट करा कर हटवाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

नगरपालिका ने पुतवाए बोर्ड : वहीं स्लॉगन्स पर महिलाओं और कांग्रेस ने भी आपत्ति जतायी है. जहां शहर को महिलाओं ने इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक कहा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.अनिल भारद्वाज का कहना है कि प्रदेश में इस तरह महिलाओं को नीचा दिखाने, पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का उपहास उड़ाना और नारी शक्ति का अपमान बताया है. इस बारे में भिंड नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि संस्था ने रक्तदान के प्रचार प्रसार संबंधी स्लोगन लिखने की अनुमति ली थी. इन लोगों को रक्तदान के साथ हमने स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन संबंधी स्लोगन लिखने की परमिशन दी थी. आपत्तिजनक स्लोगन लिखना ग़लत है. विवादास्पद स्लोगन को मिटवा दिया गया है.

रक्तदान के लिए लिखवाए आपत्तिजनक स्लोगन

भिंड। रक्तदान को महादान कहा जाता है. सरकार भी ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान से लेकर तमाम सामाजिक संगठनों के ज़रिए आम जन को रक्तदान के लिए प्रेरित करती है. जिससे ज़रूरत के समय किसी ज़रूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके. लेकिन भिंड में एक सामाजिक संगठन ने नगर पालिका के सहयोग से कुछ ऐसे स्लोगन लिखवाये कि इनमें महिलाओं को भद्दे मज़ाक़ का पात्र बना दिया. इससे महिलाओं के साथ ही आम लोगों में रोष है.

प्रेरित करने की जगह उड़ाया उपहास : दरअसल, भिंड नगर पालिका द्वारा शहर में मुख्य मार्ग पर रेलिंग लगवाई गई हैं और इनमें सरकार की योजनाओं और नगर पालिका की ओर से लोगों के लिए स्वच्छता संबंधी जागरूकता और प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड लगवाये गए. इन बोर्ड्स पर शहर के एक सामाजिक संगठन नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने नगर पालिका से रक्तदान प्रेरणा संबंधी स्लोगन लिखने की अनुमति ली और ऐसे स्लोगन लिखे, जो विवादास्पद हो गए. सामाजिक संगठन द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी करते स्लोगन लिखवा दिए गए, जिनकी जानकारी नगर पालिका को भी नहीं दी गई. लेकिन जैसे ही शहर के लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो आननफानन में नगर पालिका द्वारा इन्हें पेंट करा कर हटवाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

नगरपालिका ने पुतवाए बोर्ड : वहीं स्लॉगन्स पर महिलाओं और कांग्रेस ने भी आपत्ति जतायी है. जहां शहर को महिलाओं ने इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक कहा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.अनिल भारद्वाज का कहना है कि प्रदेश में इस तरह महिलाओं को नीचा दिखाने, पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का उपहास उड़ाना और नारी शक्ति का अपमान बताया है. इस बारे में भिंड नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि संस्था ने रक्तदान के प्रचार प्रसार संबंधी स्लोगन लिखने की अनुमति ली थी. इन लोगों को रक्तदान के साथ हमने स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन संबंधी स्लोगन लिखने की परमिशन दी थी. आपत्तिजनक स्लोगन लिखना ग़लत है. विवादास्पद स्लोगन को मिटवा दिया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.