ETV Bharat / state

MP Election 2023: भिंड में संबोधन के दौरान भावनाओं में बहे कांग्रेस के पूर्व विधायक, बोले- आपके सामने कटारे नहीं हेमंत लोधी खड़ा हैो - undefined

भिंड में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता हेमंत कटारे भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने नरवरिया और लोधी समाज के लोगों के बीच जाकर भाषण दिया. इस भाषण के दौरान वे भावुक भी हो गए, और खुद को कटारे की जगह लोधी तक कह दिया.

MP Election 2023
कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 9:18 PM IST

हेमंत कटारे

भिंड। जिले के गोरमी इलाके में लोधी समाज की तरफ से निकाली गई, सद्भावना यात्रा के दौरान पूर्व विधायक हेमंत कटारे भावनाओं में बहे गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने अपना नाम हेमंत कटारे की जगह हेमंत लोधी बता दिया. बता दें, हेमंत कटारे सत्यदेव कटारे के बेटे हैं, और पूर्व में अटेर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से विधायक रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नरवरिया और लोधी समाज की तरफ से की जा रही टिकट की मांग का समर्थन भी किया है.

उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा- " जिले में कम से कम एक टिकट ओबीसी समाज के व्यक्ति को मिलना चाहिए, समाज के लोगों को एकजुट होकर टिकट मांगना चाहिए. वे इस बात का समर्थन करते हैं."

ये भी पढ़ें...


'हमेशा लड़ी है, ओबीसी समाज के लिए लड़ाई'
हेमंत कटारे ने अपने संबोधन में कहा- " किस प्रकार उन्होंने झगड़ कर मेहगांव नगर परिषद में उपाध्यक्ष की जो सीट सामान्य वर्ग को मिल रही थी, वह नरवरिया समाज के व्यक्ति को दिलवाई. इससे पहले जनपद अध्यक्ष बनवाने में उनके पिता सत्यदेव कटारे ने पैरालिसिस अटैक के बावजूद व्हीलचेयर पर पहुंचकर सदस्यों को हाईजैक होने से रुकवाया था और नरवरिया समाज का जनपद अध्यक्ष बनवाया था."

भावनाओं में बहे विधायक, बदल दी पहचान: सभा को संबोधित करते करते पूर्व विधायक भावनाओं में भी इतना बह गए कि अपने आप को लोधी ही बता डाला. मंच से कटारे यह कहते नज़र आए . "ओबीसी समाज के लिए वह ना कभी पीछे हटे थे और ना कभी पीछे हटेंगे. मेरे समाज के भाइयों बहनों, आप मुझे हेमंत कटारे क्यों समझते हैं. आपके सामने हेमंत लोधी खड़ा हुआ है. हेमंत लोधी को अपना बना कर देखो."

बता दें कि मेहगांव और अटेर विधानसभा में लोधी नरवरिया समाज के काफी वोटर है. इसे देखते हुए इस बार यह समाज भी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहे हैं. पूर्व में मेहगाँव से लोधी समाज से एक प्रत्याशी जीत भी हासिल कर चुके हैं. वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां क्षत्रिय और ब्राह्मण प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं. इनके वोट दोनों विधानसभाओं में सर्वाधिक हैं. ऐसे में अब यहां पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने ओबीसी समाज को भी टिकट देने की मांग करते हुए लोधी समाज की मांग का समर्थन किया है.

हेमंत कटारे

भिंड। जिले के गोरमी इलाके में लोधी समाज की तरफ से निकाली गई, सद्भावना यात्रा के दौरान पूर्व विधायक हेमंत कटारे भावनाओं में बहे गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने अपना नाम हेमंत कटारे की जगह हेमंत लोधी बता दिया. बता दें, हेमंत कटारे सत्यदेव कटारे के बेटे हैं, और पूर्व में अटेर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से विधायक रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने नरवरिया और लोधी समाज की तरफ से की जा रही टिकट की मांग का समर्थन भी किया है.

उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा- " जिले में कम से कम एक टिकट ओबीसी समाज के व्यक्ति को मिलना चाहिए, समाज के लोगों को एकजुट होकर टिकट मांगना चाहिए. वे इस बात का समर्थन करते हैं."

ये भी पढ़ें...


'हमेशा लड़ी है, ओबीसी समाज के लिए लड़ाई'
हेमंत कटारे ने अपने संबोधन में कहा- " किस प्रकार उन्होंने झगड़ कर मेहगांव नगर परिषद में उपाध्यक्ष की जो सीट सामान्य वर्ग को मिल रही थी, वह नरवरिया समाज के व्यक्ति को दिलवाई. इससे पहले जनपद अध्यक्ष बनवाने में उनके पिता सत्यदेव कटारे ने पैरालिसिस अटैक के बावजूद व्हीलचेयर पर पहुंचकर सदस्यों को हाईजैक होने से रुकवाया था और नरवरिया समाज का जनपद अध्यक्ष बनवाया था."

भावनाओं में बहे विधायक, बदल दी पहचान: सभा को संबोधित करते करते पूर्व विधायक भावनाओं में भी इतना बह गए कि अपने आप को लोधी ही बता डाला. मंच से कटारे यह कहते नज़र आए . "ओबीसी समाज के लिए वह ना कभी पीछे हटे थे और ना कभी पीछे हटेंगे. मेरे समाज के भाइयों बहनों, आप मुझे हेमंत कटारे क्यों समझते हैं. आपके सामने हेमंत लोधी खड़ा हुआ है. हेमंत लोधी को अपना बना कर देखो."

बता दें कि मेहगांव और अटेर विधानसभा में लोधी नरवरिया समाज के काफी वोटर है. इसे देखते हुए इस बार यह समाज भी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहे हैं. पूर्व में मेहगाँव से लोधी समाज से एक प्रत्याशी जीत भी हासिल कर चुके हैं. वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां क्षत्रिय और ब्राह्मण प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं. इनके वोट दोनों विधानसभाओं में सर्वाधिक हैं. ऐसे में अब यहां पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने ओबीसी समाज को भी टिकट देने की मांग करते हुए लोधी समाज की मांग का समर्थन किया है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 9:18 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.