ETV Bharat / state

Bhind Loot Case पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने करोड़ों पर किया हाथ साफ, पीड़ित परिवार को बनाया बंधक, युवती की मौत

भिंड जिले के गोहद में दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है, जहां पुलिस वर्दी में आए लुटेरों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग 20 लाख की नगदी और करोड़ों के सोने चांदी के जेवरात समेट कर फरार हो गए. जाने से पहले लुटेरों ने घर में मौजूद युवती को बंधक बनाकर, मुंह में कपड़ा भर दिया, जिससे सांस रुकने से उसकी मौत हो गई. Bhind Loot Case

Bhind robbery case
भिंड लूट केस
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 5:00 PM IST

भिंड। एक ओर जहां देश आजाद की 75 की वर्षगांठ मना रहा है, वहीं गोहद पुलिस भी समस्त स्टाफ के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रही थी. इस दौरान पुलिस की वर्दी में आए कुछ लुटेरे एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहद के सदर बाजार में रहने वाले बर्तन व्यापारी रामकुमार लोहिया बीती शाम घर में अपनी बेटी रिंकी के साथ थे और बेटा बाजार गया था. शाम 4 बजे के करीब उनके घर पर पुलिस वर्दी में 2 जवान और एक बिना वर्दी के युवक पहुंचे और उनके बेटे लकी के बारे में पूछताछ करने लगे. Bhind Loot Case

भिंड पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने करोड़ों पर किया हाथ साफ

ऐसे घर में घुसे लुटेरे: बेटे लकी पर अवैध हथियार होने की बात कह कर लुटेरे तलाशी के नाम पर घर में अंदर घुसे. इसके साथ ही लुटेरों ने पीड़ित व्यापारी और उनकी बेटी को बंधक बनाकर उनसे सारे घर और तिजोरिओं की चाबी ली और घर में रखी लगभग 20 से 25 लाख रुपए की नकदी और ढाई किलो सोना, 4 किलो चांदी के जेवर समेट कर फरार हो गए.

युवती के मुंह में भरा कपड़ा, दम घुटने से मौत पीड़ित व्यापारी रामकुमार लोहिया ने बताया कि, "जाते-जाते लुटेरों ने मुझे कमरे में बंद किया और बेटी के मुंह में कपड़ा भर कर हाथ पैर बांध दिए. 4 घंटे बाद जैसे-तैसे मैं कमरे से बाहर निकला, लेकिन जब मैंने बेटी को देखा तो उसके मुंह में कपड़ा फंसा होने की वजह से उसका दम घुट गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई."

Jabalpur MP Crime News : नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और तलवारों की दम पर शराब दुकान में की लूट

10-15 करोड़ की लूट की आशंका: दरअसल, रामकुमार लोहिया सोना चांदी गिरवी रख कर साहूकारी का भी कार्य करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अंदाज नहीं है कि उनका कुल कितना नगदी और सोना चांदी गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या समेत लगभग 10-15 करोड़ रुपए से अधिक की लूट की वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया है. हर घर तिरंगा अभियान के बीच लगातार पुलिस की नगर में पेट्रोलिंग और तैनाती के बाद भी वारदात होने से अब ये केस भिंड पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बन गया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: देर रात पुलिस को खबर की गई तब पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

भिंड। एक ओर जहां देश आजाद की 75 की वर्षगांठ मना रहा है, वहीं गोहद पुलिस भी समस्त स्टाफ के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रही थी. इस दौरान पुलिस की वर्दी में आए कुछ लुटेरे एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहद के सदर बाजार में रहने वाले बर्तन व्यापारी रामकुमार लोहिया बीती शाम घर में अपनी बेटी रिंकी के साथ थे और बेटा बाजार गया था. शाम 4 बजे के करीब उनके घर पर पुलिस वर्दी में 2 जवान और एक बिना वर्दी के युवक पहुंचे और उनके बेटे लकी के बारे में पूछताछ करने लगे. Bhind Loot Case

भिंड पुलिस की वर्दी में आए लुटेरों ने करोड़ों पर किया हाथ साफ

ऐसे घर में घुसे लुटेरे: बेटे लकी पर अवैध हथियार होने की बात कह कर लुटेरे तलाशी के नाम पर घर में अंदर घुसे. इसके साथ ही लुटेरों ने पीड़ित व्यापारी और उनकी बेटी को बंधक बनाकर उनसे सारे घर और तिजोरिओं की चाबी ली और घर में रखी लगभग 20 से 25 लाख रुपए की नकदी और ढाई किलो सोना, 4 किलो चांदी के जेवर समेट कर फरार हो गए.

युवती के मुंह में भरा कपड़ा, दम घुटने से मौत पीड़ित व्यापारी रामकुमार लोहिया ने बताया कि, "जाते-जाते लुटेरों ने मुझे कमरे में बंद किया और बेटी के मुंह में कपड़ा भर कर हाथ पैर बांध दिए. 4 घंटे बाद जैसे-तैसे मैं कमरे से बाहर निकला, लेकिन जब मैंने बेटी को देखा तो उसके मुंह में कपड़ा फंसा होने की वजह से उसका दम घुट गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई."

Jabalpur MP Crime News : नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और तलवारों की दम पर शराब दुकान में की लूट

10-15 करोड़ की लूट की आशंका: दरअसल, रामकुमार लोहिया सोना चांदी गिरवी रख कर साहूकारी का भी कार्य करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अंदाज नहीं है कि उनका कुल कितना नगदी और सोना चांदी गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या समेत लगभग 10-15 करोड़ रुपए से अधिक की लूट की वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया है. हर घर तिरंगा अभियान के बीच लगातार पुलिस की नगर में पेट्रोलिंग और तैनाती के बाद भी वारदात होने से अब ये केस भिंड पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बन गया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: देर रात पुलिस को खबर की गई तब पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Aug 15, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.