भिंड। कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता डॉ. गोविंद सिंह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसका एलान खुद डॉ गोविंद सिंह ने लहर में आयोजित आभार सभा में कर दिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने एक और लहार की जनता का 33 वर्षों तक विधायक बनाये रखने के लिए आभार जताया. तो वहीं अपने संबोधन में अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में ईवीएम गड़बड़ी कर सरकार बनाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. Dr. Govind Singh Announced Retirement.
अब जीवन में नहीं लड़ूंगा विधायक का चुनाव: डॉ. गोविंद सिंह ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि ''अब न तो वे नेता प्रतिपक्ष हैं न पूर्व और भूतपूर्व विधायक हैं. अब वे सिर्फ जनता के लिए 1990 के पहले वाले डॉ. गोविंद सिंह हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि ''अब फैसला कर लिया है कि इस उम्र में कोई विधायक का चुनाव नहीं लड़ना है. आगे जो भी चेहरा पार्टी जनता के लिए चुनेगी वे उसका साथ देंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले मिले थे कांग्रेस को ईवीएम हैकर: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान बीजेपी पर ईवीएम फर्जीवाडे़ के जरिए सत्ता में आने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ''2018 के लोकसभा चुनाव से पहले EVM मशीनों में गड़बड़ी करने वाले कुछ लोग मिले थे. जिन्होंने BJP और कांग्रेस के वोट मशीन पर किस तरह गड़बड़ किए जा सकते हैं, उसका डेमो दिखाया था. इसके बाद इस बात का यकीन हो चुका है कि कहीं न कहीं चुनाव में नतीजों को प्रभावित करने के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की जाती है.''
Also Read: |
ईवीएम में गड़बड़ी कर सरकार बनाने का आरोप: गोविंद सिंह के मुताबिक, इस बार भी शुरू से ही चल रहा था कि कांग्रेस सत्ता में आएगी, चुनाव जीत रही है, अधिकारी से लेकर सर्वे एजेंसी और आम जन तक इस बात का भरोसा दिला रहे थे लेकिन चुनाव के नतीजे उसके विपरीत आये. अमित शाह ने कहा था उनकी पार्टी 160 सीटें जीतेगी और चुनाव में 163 सीटें आयी. उनका इतना सटीक अन्दाजा देख कर कह सकते हैं कि मशीनों में गड़बड़ करके ही ये सरकार बनी है. उनका आरोप है की जब से मोदी सत्ता में आये हैं तब से चुनाव में गड़बड़ी हो रही है.
दो बार पहले भी कर चुके हैं ऐलान: बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब चुनाव के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने चुनाव से संन्यास की घोषणा की हो. इससे पहले भी वे 2013 और 2018 के चुनाव से पहले इस तरह के बयान दे चुके थे. लेकिन जब चुनाव का समय आया तो कांग्रेस से टिकट पर वे ही लड़े थे.