भिंड। शनिवार को मामूली विवाद में एक ही परिवार के लोग खूनी संघर्ष कर बैठे. आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और गोलीबारी हुई, जिसमें 9 लोग घायल हुए है. इनमें से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है (bhind crime news).
Jaweb Habib Controversy: ग्वालियर में हिंदू सेना का हंगामा, सलून में तोड़फोड़ के बाद कराया बंद
पुरानी रंजिश में चले लाठी-डंडे
मिली जानकारी के मुताबिक़, शहर के टीकाराम की गली में रहने वाले अरविंद जोशी और देवी दयाल जोशी एक ही परिवार से आते हैं और रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. लेकिन सालों से दोनों के परिवारों में रंजिश चली आ रही है. शनिवार को एक बार फिर नाली के पानी को लेकर दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए. गाली गलौज से शुरू हुआ मामूली विवाद जल्द हाथापाई और फिर लाठी डंडों तक पहुंच गया.
9 लोग हुए घायल
इस दौरान विवाद की स्थिति और बिगड़ी और दोनों ओर से अवैध हथियारों से गोलीबारी हुई. इस पूरी घटना में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए है. एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के साथ वह ज़िला अस्पताल पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों और हालत का जायज़ा लिया. वही थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विवाद में घायलों में 3 की हालत ज़्यादा गम्भीर थी, जिसको देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफ़र किया गया है, जबकि बाक़ियों का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है.
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज (attempt to murder case registered)
इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों पर IPC की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. वही दूसरे पक्ष पर भी धारा 155 लगायी गयी है. जिसके मुताबिक़ जांच के बाद सामने आने वाले तथ्यों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.