भिंड। शहर में एक आरक्षक के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर दी. आरक्षक एक वारंट तामील कराने के लिए शहर आया था. वह इटावा रोड स्थित काली माता मंदिर के पास दुकान पर पानी लेने गया था. जहां चार शराबियों में उसके साथ अभद्रता करते हुए जमकर पिटाई की. घायल आरक्षक ने शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रास्ते में पानी पीने रुका था आरक्षक: जानकारी के मुताबिक, आकाश शुक्ला ऊमरी थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. पीड़ित आरक्षक ने बताया की, वह महावीरगंज, कुशवाह कॉलोनी और फूप के कुछ वारंट तामील कराने के लिए जा रहा था. फूप जाते समय रास्ते में काली माता मंदिर के पास एक दुकान पर पानी पीने के लिए रुका. दुकान के पास चार लोग ईशू यादव, नीशू यादव, शिवा और एक अन्य शराब पी रहे थे.
Police Attack on Man: युवकों ने विवाद के दौरान पुलिसवाले को मारा थप्पड़, फिर जो हुआ...देखें Video
पुलिसवाला देखते ही कर दी मारपीट, कपड़े भी फाड़े: घटना लगभग 7 बजे के आपस की बतायी जा रही है. आकाश शुक्ला ने बताया कि चारों ने मुझे देखते ही दुकानदार से कहा कि तूने पुलिस को बुला लिया, और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी. आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने उसके कपड़े और जो वारंट लेकर जा रहा था उसे भी फाड़ कर फेंक दिया. इसके बाद आरक्षक जख्मी हालत में सीधे शहर कोतवाली पहुंचा. पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है.
दुकान के पास चार लोग शराब पी रहे थे. दुकानवाला उन्हें वहां शराब पीने के लिए मना कर रहा था, लेकिन वह नहीं माने. तभी मैं वहां पानी पीने पहुंचा. मुझे देखते ही शराबियों ने दुकानदार से कहा तूने पुलिस को बुला लिया. इसके बाद चारों ने मुझ पर हमला कर दिया.
आकाश शुक्ला, पीड़ित आरक्षक
(Constable beating in bhind) (Alcoholics assaulted constable)