ETV Bharat / state

भिंड में एक्स गर्लफ्रेंड ने मिलने से मना किया तो गुस्से में युवक ने पानी से लबालब भरे सरोवर में दोस्तों संग डुबाई वैन, बड़ा खुलासा - madhya pradesh news

गौरी सरोवर वैन हादसे में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद डिप्रेशन में आकर मृतक ने कार गौरी सरोवर में डूबा दी थी. पुलिस ने इस हादसे के वक्त मृत युवक राहुल जौहरी के साथ मौजूद 2 दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं. दोनों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

bhind crime news
गौरी सरोवर वैन हादसा में नया मोड
author img

By

Published : May 9, 2023, 1:33 PM IST

गौरी सरोवर वैन हादसा में नया मोड

भिंड। गौरी सरोवर में एक मई को कार गिरने की घटना में नया मोड़ आया है. इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक ड्राइवर राहुल जौहरी ने नशे की हालत में नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद डिप्रेशन में आकर कार गौरी सरोवर में डूबा ली थी. बता दें कि ऐतिहासिक गौरी सरोवर में 1 मई की रात एक वैन गौरी सरोवर में जा गिरी थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज और एक चश्मदीद गवाह की बातों के अनुसार माना जा रहा था के नशे की हालत में ड्राइवर ने तालाब की ओर बढ़ा दी थी और नियंत्रण से बाहर होने पर कार सीधा गौरी सरोवर में जा गिरी थी. इस हादसे में ड्राइवर राहुल जौहरी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ कार में मौजूद 1 दोस्त को पानी से रेस्क्यू कर निकाला गया था. वहीं दूसरे दौर की जान समय रहते गाड़ी से कूदने की वजह से बच गई थी, जो नशे की हालत में मिला था.

युवक व गर्लफ्रेंड का हुआ था ब्रेकअपः इस घटना के बाद कोई तफ्तीश में जब कोतवाली पुलिस ने वैन में साथ रहे मृतक के दोस्त कपूरा और नितिन से जानकारी ली तो कपूरा ने पुलिस को बताया कि हाल ही में राहुल जौहरी और उसकी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप हुआ था जिसकी वजह से वह तनाव में था. एक मई की रात राहुल और दोस्त नितिन ने मिलकर बयान में शराब पी. इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. लेकिन उसकी प्रेमिका ने आने से साफ मना कर दिया. इस बात से नाराज राहुल ने उसे चेतावनी दी कि अगर वह नहीं आई तो वो वैन के साथ गौरी सरोवर में चला जाएगा और उसके साथ बैठे दोस्त भी डूब जाएंगे.

बावजूद इसके जब उसकी प्रेमिका नहीं मानी तो गुस्से में राहुल जौहरी ने वैन गौरी सरोवर की ओर दौड़ा दी. उसकी बातें सुन कर दोनों दोस्तों को आगे के हालत समझ आ गए. इससे पहले कि वैन गौरी सरोवर में गिरती. इससे पहले ही दोनों दोस्त वैन से कूद गए, जिसमें किनारे पर गिरने की वजह से कपूरा घायल हो गया, लेकिन डर की वजह से घर भाग गया. वहीं नितिन नशे में होने से गौरी सरोवर में जा गिरा जिसे लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया था. अगले दिन पता चला कि राहुल की डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने माना प्रेम प्रसंग में सुसाइडः थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक नितिन से जानकारी मिली थी कि उसके साथ कार में राहुल और कपूरा थे, लेकिन गौरी में कपूरा का कोई निशान नहीं मिलने पर उसकी पतासाजी की गई. दोनों से बातचीत कर बयान लिए गए हैं. ऐसे में अब तक यह मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. बाकी अभी विवेचना जारी है. आगे जो भी अपडेट होगा हम बताएंगे.

गौरी सरोवर वैन हादसा में नया मोड

भिंड। गौरी सरोवर में एक मई को कार गिरने की घटना में नया मोड़ आया है. इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक ड्राइवर राहुल जौहरी ने नशे की हालत में नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद डिप्रेशन में आकर कार गौरी सरोवर में डूबा ली थी. बता दें कि ऐतिहासिक गौरी सरोवर में 1 मई की रात एक वैन गौरी सरोवर में जा गिरी थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज और एक चश्मदीद गवाह की बातों के अनुसार माना जा रहा था के नशे की हालत में ड्राइवर ने तालाब की ओर बढ़ा दी थी और नियंत्रण से बाहर होने पर कार सीधा गौरी सरोवर में जा गिरी थी. इस हादसे में ड्राइवर राहुल जौहरी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ कार में मौजूद 1 दोस्त को पानी से रेस्क्यू कर निकाला गया था. वहीं दूसरे दौर की जान समय रहते गाड़ी से कूदने की वजह से बच गई थी, जो नशे की हालत में मिला था.

युवक व गर्लफ्रेंड का हुआ था ब्रेकअपः इस घटना के बाद कोई तफ्तीश में जब कोतवाली पुलिस ने वैन में साथ रहे मृतक के दोस्त कपूरा और नितिन से जानकारी ली तो कपूरा ने पुलिस को बताया कि हाल ही में राहुल जौहरी और उसकी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप हुआ था जिसकी वजह से वह तनाव में था. एक मई की रात राहुल और दोस्त नितिन ने मिलकर बयान में शराब पी. इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर मिलने के लिए बुलाया. लेकिन उसकी प्रेमिका ने आने से साफ मना कर दिया. इस बात से नाराज राहुल ने उसे चेतावनी दी कि अगर वह नहीं आई तो वो वैन के साथ गौरी सरोवर में चला जाएगा और उसके साथ बैठे दोस्त भी डूब जाएंगे.

बावजूद इसके जब उसकी प्रेमिका नहीं मानी तो गुस्से में राहुल जौहरी ने वैन गौरी सरोवर की ओर दौड़ा दी. उसकी बातें सुन कर दोनों दोस्तों को आगे के हालत समझ आ गए. इससे पहले कि वैन गौरी सरोवर में गिरती. इससे पहले ही दोनों दोस्त वैन से कूद गए, जिसमें किनारे पर गिरने की वजह से कपूरा घायल हो गया, लेकिन डर की वजह से घर भाग गया. वहीं नितिन नशे में होने से गौरी सरोवर में जा गिरा जिसे लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया था. अगले दिन पता चला कि राहुल की डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने माना प्रेम प्रसंग में सुसाइडः थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक नितिन से जानकारी मिली थी कि उसके साथ कार में राहुल और कपूरा थे, लेकिन गौरी में कपूरा का कोई निशान नहीं मिलने पर उसकी पतासाजी की गई. दोनों से बातचीत कर बयान लिए गए हैं. ऐसे में अब तक यह मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. बाकी अभी विवेचना जारी है. आगे जो भी अपडेट होगा हम बताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.