ETV Bharat / state

Bhind CMO Beaten Up: भिंड में CMO, तहसीलदार की जमकर पिटाई, भीड़ ने अवैध मकान गिराने आए JCB को तोड़ा - encroachment drive BJP Leader Ambrish

मध्य प्रदेश के लहार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 में रोड पर बने मकान को नगर पालिका CMO महेश पुरोहित अपनी टीम के साथ JCB से तोड़ने पहुंचे थे. लोगों का आरोप है कि मकान गिराने पर कोर्ट का स्टे है बावजूद इसके नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मकान गिरा दिया. गुस्से में लोगों ने नगर पालिका सीएमओ को पीटा और जमकर हंगामा किया.

Bhind CMO beaten up for demolishing house
भिंड में सीएमओ तहसीलदार की पिटाई
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:51 PM IST

भिंड में सीएमओ तहसीलदार की पिटाई

भिंड। जिले के लहार में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर पालिका CMO और तहसीलदार के साथ आक्रोशित भीड़ ने मारपीट की. दोनों ही अधिकारी एक मकान तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंचे थे, जिस पर मकान मलिक ने कोर्ट से स्टे ले रखा था. सीएमओ पर यह भी आरोप है कि वे यह कार्रवाई लहर विधायक और मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के कहने पर करने गए थे. हालांकि भाजपा नेता अंबरीश शर्मा भी मौके पर बंदूक और लाठी लिए नजर आए. उनके समर्थकों ने भी जेसीबी पर लाठियां चलाई. ऐसे में पूरे मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है.

घर में मौजूद महिलाओं-बच्चों में मची चीख पुकारः जानकारी के मुताबिक लहार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 में रोड पर बने मनोज झा के मकान पर बुधवार सुबह नगर पालिका CMO महेश पुरोहित अपनी टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और उसे अवैध अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की बात कही. कुछ ही मिनट में मकान मालिक की बात अनसुना करते हुए मकान तुड़वाना शुरू कर दिया. जिस समय मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी उस समय घर के अंदर महिलाएं और बच्चे भी थे. अचानक मकान पर जेसीबी चलने और घर टूटने से गिरे मलबे से घर के सदस्य अंदर ही बंद हो गये, जिसके चलते चीख पुकार मच गई. नगर पालिका प्रशासन की ऐसी हरकत देखकर आसपास मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और JCB में तोड़फोड़ के साथ नगर पालिका CMO के साथ भी मारपीट कर दी. यह घटना आसपास चल रहे मोबाइल कैमरों में भी कैद हो गई.

नपा ने नहीं दिया कोई नोटिसः मामले में पीड़ित मकान मालिक और परिजन का कहना है कि उनके मकान को लेकर काफी पहले नोटिस दिया था जिस पर कोर्ट ने स्टे दे दिया था. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. नगर पालिका सीएमओ द्वारा हमें बुधवार या अब से पहले कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया. अमला सीधा कार्रवाई करने चला आया और मकान तोड़ना शुरू कर दिया. जब कार्रवाई शुरू हुई तब घर में परिवार के सभी लोग थे. हम बाहर बात करने आए थे लेकिन महिलाएं और बच्चे घर में थे और नगर पालिका वालों ने मकान तोड़ दिया. सभी अंदर फंस कर रह गए बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका.

पीड़ितों ने लगाया ये आरोपः पीड़ितों का कहना है कि नगर पालिका सीएमओ को कागज दिखाने पर उन्होंने कहा कि ‘विधायक जी की कोठी पर चले जाओ उन्हें समर्थन कर दो तभी ये कार्रवाई रुकेगी वरना मकान टूटेगा.' लेकिन वो लोग कुछ फैसला लेते उससे पहले ही घर का मुख्य हिस्सा जेसीबी ने तोड़ना शुरू कर दिया. ऐसे में पीड़ित परिवार का कहना है की यह पूरी कार्रवाई डॉ गोविंद सिंह के इशारे पर की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

BJP नेता बोले- बंदूक साथ होना सिर्फ संयोगः वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया. वीडियो में कार्रवाई के दौरान जब मारपीट हुई तो भाजपा नेता अंबरीश शर्मा भी मौके पर बंदूक के साथ नजर आए. वहीं भीड़ में मौजूद लोग जेसीबी पर लाठियां बरसाते दिखे. इसी बीच कुछ लोगों ने नगर पालिका CMO को भी पीट दिया. इस घटना के बाद सीएमओ मामले की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे. वहीं नगर पालिका कर्मचारी काम रोक कर धरने पर बैठ गए. मामले में भाजपा नेता अंबरीश शर्मा का कहना है कि वे अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ गांव जा रहे थे जो उन्हें शासन ने अपनी आत्मरक्षा के लिए दी है. रास्ते में भीड़ देख कर रुके थे वहां जबरन गलत रूप से नगर पालिका की ओर से कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि बंदूक साथ होना सिर्फ संयोग था.

भिंड में सीएमओ तहसीलदार की पिटाई

भिंड। जिले के लहार में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचे नगर पालिका CMO और तहसीलदार के साथ आक्रोशित भीड़ ने मारपीट की. दोनों ही अधिकारी एक मकान तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंचे थे, जिस पर मकान मलिक ने कोर्ट से स्टे ले रखा था. सीएमओ पर यह भी आरोप है कि वे यह कार्रवाई लहर विधायक और मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के कहने पर करने गए थे. हालांकि भाजपा नेता अंबरीश शर्मा भी मौके पर बंदूक और लाठी लिए नजर आए. उनके समर्थकों ने भी जेसीबी पर लाठियां चलाई. ऐसे में पूरे मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है.

घर में मौजूद महिलाओं-बच्चों में मची चीख पुकारः जानकारी के मुताबिक लहार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 में रोड पर बने मनोज झा के मकान पर बुधवार सुबह नगर पालिका CMO महेश पुरोहित अपनी टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और उसे अवैध अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की बात कही. कुछ ही मिनट में मकान मालिक की बात अनसुना करते हुए मकान तुड़वाना शुरू कर दिया. जिस समय मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी उस समय घर के अंदर महिलाएं और बच्चे भी थे. अचानक मकान पर जेसीबी चलने और घर टूटने से गिरे मलबे से घर के सदस्य अंदर ही बंद हो गये, जिसके चलते चीख पुकार मच गई. नगर पालिका प्रशासन की ऐसी हरकत देखकर आसपास मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और JCB में तोड़फोड़ के साथ नगर पालिका CMO के साथ भी मारपीट कर दी. यह घटना आसपास चल रहे मोबाइल कैमरों में भी कैद हो गई.

नपा ने नहीं दिया कोई नोटिसः मामले में पीड़ित मकान मालिक और परिजन का कहना है कि उनके मकान को लेकर काफी पहले नोटिस दिया था जिस पर कोर्ट ने स्टे दे दिया था. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. नगर पालिका सीएमओ द्वारा हमें बुधवार या अब से पहले कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया गया. अमला सीधा कार्रवाई करने चला आया और मकान तोड़ना शुरू कर दिया. जब कार्रवाई शुरू हुई तब घर में परिवार के सभी लोग थे. हम बाहर बात करने आए थे लेकिन महिलाएं और बच्चे घर में थे और नगर पालिका वालों ने मकान तोड़ दिया. सभी अंदर फंस कर रह गए बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला जा सका.

पीड़ितों ने लगाया ये आरोपः पीड़ितों का कहना है कि नगर पालिका सीएमओ को कागज दिखाने पर उन्होंने कहा कि ‘विधायक जी की कोठी पर चले जाओ उन्हें समर्थन कर दो तभी ये कार्रवाई रुकेगी वरना मकान टूटेगा.' लेकिन वो लोग कुछ फैसला लेते उससे पहले ही घर का मुख्य हिस्सा जेसीबी ने तोड़ना शुरू कर दिया. ऐसे में पीड़ित परिवार का कहना है की यह पूरी कार्रवाई डॉ गोविंद सिंह के इशारे पर की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

BJP नेता बोले- बंदूक साथ होना सिर्फ संयोगः वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया. वीडियो में कार्रवाई के दौरान जब मारपीट हुई तो भाजपा नेता अंबरीश शर्मा भी मौके पर बंदूक के साथ नजर आए. वहीं भीड़ में मौजूद लोग जेसीबी पर लाठियां बरसाते दिखे. इसी बीच कुछ लोगों ने नगर पालिका CMO को भी पीट दिया. इस घटना के बाद सीएमओ मामले की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे. वहीं नगर पालिका कर्मचारी काम रोक कर धरने पर बैठ गए. मामले में भाजपा नेता अंबरीश शर्मा का कहना है कि वे अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ गांव जा रहे थे जो उन्हें शासन ने अपनी आत्मरक्षा के लिए दी है. रास्ते में भीड़ देख कर रुके थे वहां जबरन गलत रूप से नगर पालिका की ओर से कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि बंदूक साथ होना सिर्फ संयोग था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.