भिंड। जिले में प्रशासन और पुलिस सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत गोहद तहसील में 2 दिनों में करीब 130 बीघा सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को नष्ट कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. गोहद तहसील के सिनोर गांव में दबंग ग्रामीणों ने 80 से 90 बीघा शासकीय भूमि पर गेंहू की फसल लगा रखी थी. ये सिलसिला सालों से चला आ रहा था जिसके चलते राजस्व विभाग भी काफी दिनों से परेशान हो रहा था. लेकिन किसी उत्पात को नजर अंदाज करने के लिहाज से कभी कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए थे. अब इस अवैध जमीन कब्जे मामले में कार्रवाई की गई है.
सरकारी जमीन पर लगाई थी गेहूं की फसल: भिंड जिले में कलेक्टर के आदेश के बाद चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मौ थाना पुलिस की टीम और राजस्व विभाग से गोहद एसडीएम, तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि सिनोर गांव की शासकीय भूमि पर ग्रामीणों ने फसल लगाई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए इन भू-माफिया के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. इसके बाद इस भूमि पर प्रशासन ने पुलिस की देखरेख में हार्वेस्टर चलवाकर खड़ी फसल को नष्ट कराया. साथ ही ग्रामीणों को चेतावनी दी कि आगे से इस तरह शासकीय भूमि पर कब्जा कर फसल न लगाएं नहीं तो नियमानुसार पुलिस कार्रवाई कराएगी.
ये भी खबरें पढ़ें.... |
भू-माफिया को सबक सिखाने वाली कार्रवाई: थाना प्रभारी उदयभान यादव ने बताया कि हार्वेस्टर के जरिए काटी गई पूरी फसल को प्रशासन ने करवाई के तहत जब्त किया है. इसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से तहसील में पहुंचाई गई है. उनका कहना है कि ये कार्रवाई भू-माफिया को सबक सिखाने के लिए की गई है. इस कार्रवाई की वजह से वे आगे इस तरह शासकीय भूमि पर कब्जा करने के पहले 2 बार सोचेंगे. बता दें कि रविवार को भी कलेक्टर के आदेश पर 40 बीघा शासकीय भूमि को भू-माफिया से मुक्त कराया गया था. जिसमें तहसीलदार ने पुलिस की मदद से शासकीय भूमि में खड़ी सरसों की फसल को कटवा कर कुर्क किया था.