भिंड। जिस पुलिस पर रक्षा का दायित्व होता है, उसी पुलिस के कर्मचारियों की भिंड में कई महिलाओं ने जमकर मारपीट की. भारी भीड़ में मौजूद महिलाओं का आरोप था कि पुलिसवाले घर में महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे. घटना जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ की है. जहां ये हंगामा एक जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ. हालांकि पुलिस के मुताबिक इस घटना को अलग रूप देकर वीडियो रिकॉर्ड किया गया है.
क्या है पूरा मामला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए भिंड एसपी मनीष खत्री ने ETV भारत को बताया कि "वीडियो इन्होंने देखा है. पुलिस की टीम वहां इनामी फरार बदमाश को पकड़ने गई थी. असल में रौन थाना क्षेत्र में पुलिस को जानकारी मिली थी कि सौरभ चौहान नाम का इनामी फरार बदमाश जिस पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ररुआ गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचा है. जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. टीम ने आरोपी को देखते ही वहां पकड़ लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इस घटना को लेकर रौन थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मामला भी दर्ज कर लिया है."
आरोपी पर थे हत्या लूट मारपीट जैसे कई अपराध: एसपी मनीष खत्री ने बताया की "आरोपी सौरभ चौहान पर अलग अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं. जिनमें तीन बार फायरिंग का रिकॉर्ड है. इसने तीन बार गोलीबारी की थी. इसके अलावा अवैध हथियारों में मामला दर्ज है, हत्या का अपराध कायम है, लूट के दो अपराध है, लूट मामलों में फरार था. इसके साथ ही मारपीट के कुल 11 अपराध हैं. बदमाश सौरभ चौहान आदतन अपराधी है. जिसे पकड़ना जरूरी था. पुलिस टीम पर हुए हमले को पीकर भी पुलिस ने धारा 353 और जो मारपीट की, उन धाराओं में मर्ग कायम कर लिया है. कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.
महिलाओं के आरोप की शिकायत आयी तो जांच करायेंगें: वहीं महिलाओं द्वारा लगाये गये शराब के नशे में छेड़छाड़ के आरोप पर एसपी ने कहा कि "ऐसी कोई शिकायत आएगी, तो उसकी भी जांच करायेंगे, लेकिन जिसके ऊपर हत्या लूट जैसे संगीन अपराध है. 2020 में ही जिसे इनामी घोषित कर दिया गया. ऐसे अपराधी को पकड़ने तो पुलिस जाएगी ही. अब तक 61 इनामी अभियान के तहत पकड़ लिये हैं, सूचना मिली थी इसलिए पुलिस गई थी, वह इनामी अपराधी है. कोई व्यक्ति ऐसे अपराधी को घर में रखता है, संरक्षण देता है वह भी अपराधी है. उस पर भी कार्रवाई तो होगी ही. अभी कार्रवाई चल रही है. आगे जो होगा, आपको अवगत करायेंगे."
यहां पढ़ें... |
जमकर हो रही पुलिस की किरकिरी: गौरतलब है कि मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ चौहान के साथ उसके संरक्षण देने वाले अमर सिंह भदौरिया समेत कुल 5 लोगों पर नामजद और 3-4 अज्ञात महियालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन, सवाल अब भी बाकी है कि आखिर सिविल ड्रेस में नशे की हालत में पुलिसकर्मी कार्रवाई करने क्यों पहुंचा था और घर के अंदर मौजूद महिलाओं ने उन्हें क्यों पीटा. परिस्थिति जो भी रही हो लेकिन इतना साफ है कि इस घटना के बाद भिंड पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.