ETV Bharat / state

Attack On Police : भिंड में हथियारों से लैस बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला,आरोपी को छुड़ाकर ले गए - आरोपी को लेकर फ़रार हुए बदमाश

भिंड ज़िले के एंडोरी में एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर डेढ़ दर्जन से ज़्यादा बदमाशों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने ना सिर्फ़ थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम के जवानों से उनके हथियार छीनने की कोशिश की, बल्कि गिरफ़्तार आरोपी को लेकर फ़रार हो गए. (Armed miscreants attacked police team) (Took away accused in Bhind)

Armed miscreants attacked police team
भिंड में हथियारों से लैस बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:42 PM IST

भिंड। एंडोरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि डकैती के मामले फ़रार चल रहा आरोपी छोटू तोमर एंडोरी स्थित अपने घर पर है. इसके बाद एंडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने गए. अचानक पुलिस को देखकर आरोपी छोटू तोमर मौक़े से भाग खड़ा हुआ. इसका पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी के परिजनों ने पुलिस को घेर लिया और फिर हमला कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर थाने जा रही थी पुलिस : पुलिस टीम आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद उसे पुलिस थाने ले जाने के लिए रवाना हुई ही थी कि रास्ते में आरोपी छोटू के पिता सहित लाठी-डंडों से लैस डेढ़ दर्जन से ज़्यादा परिजन और रिश्तेदारों ने मिलकर पुलिस का रास्ता रोक लिया. थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की की. थाना प्रभारी नागेश शर्मा की सर्विस रिवॉल्वर के साथ बाक़ी पुलिसकर्मियों के शासकीय हथियार छीनने का प्रयास किया.

Armed miscreants attacked police team
भिंड में हथियारों से लैस बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला

Medical Leave के बदले VRS: चुनावी दौर में मेडिकल बोर्ड पर सवाल खड़े करते कलेक्टर के आदेश

आरोपी को लेकर फ़रार हुए बदमाश : आरोपी के परिजन गिरफ़्तार आरोपी छोटू को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर फ़रार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में प्रधान आरक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. थाना प्रभारी के मुताबिक़ छोटू तोमर को लेकर गए आरोपी परिजन जाते -जाते भी धमकी देकर गए हैं कि छोटू को दोबारा पकड़ने नहीं आना. इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले को जानकारी दी. साथ ही मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कराई है. मामले में 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.

भिंड। एंडोरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि डकैती के मामले फ़रार चल रहा आरोपी छोटू तोमर एंडोरी स्थित अपने घर पर है. इसके बाद एंडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने गए. अचानक पुलिस को देखकर आरोपी छोटू तोमर मौक़े से भाग खड़ा हुआ. इसका पीछा कर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी के परिजनों ने पुलिस को घेर लिया और फिर हमला कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर थाने जा रही थी पुलिस : पुलिस टीम आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद उसे पुलिस थाने ले जाने के लिए रवाना हुई ही थी कि रास्ते में आरोपी छोटू के पिता सहित लाठी-डंडों से लैस डेढ़ दर्जन से ज़्यादा परिजन और रिश्तेदारों ने मिलकर पुलिस का रास्ता रोक लिया. थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की की. थाना प्रभारी नागेश शर्मा की सर्विस रिवॉल्वर के साथ बाक़ी पुलिसकर्मियों के शासकीय हथियार छीनने का प्रयास किया.

Armed miscreants attacked police team
भिंड में हथियारों से लैस बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर हमला

Medical Leave के बदले VRS: चुनावी दौर में मेडिकल बोर्ड पर सवाल खड़े करते कलेक्टर के आदेश

आरोपी को लेकर फ़रार हुए बदमाश : आरोपी के परिजन गिरफ़्तार आरोपी छोटू को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर फ़रार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में प्रधान आरक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. थाना प्रभारी के मुताबिक़ छोटू तोमर को लेकर गए आरोपी परिजन जाते -जाते भी धमकी देकर गए हैं कि छोटू को दोबारा पकड़ने नहीं आना. इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले को जानकारी दी. साथ ही मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कराई है. मामले में 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.