ETV Bharat / state

अजय सिंह ने हेमंत कटारे के समर्थन में की सभा, कहा: बीजेपी सरकार से थक चुकी है प्रदेश की जनता - ajay singh

भिंड के मेहगांव में कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा की. जहां कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में लोगों से उन्हें जिताने की अपील की. वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Ajay Singh, Congress leader
अजय सिंह, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:24 AM IST

भिंड। जिले के मेहगांव में विधानसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में वोट मांगा, और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अजय सिंह ने हेमंत कटारे के समर्थन में की सभा
भिंड की मेहगांव विधान सभा में उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग होनी है. उससे पहले लगातार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक विधानसभाओं में चुनावी सभा के जरिए वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भरौली इलाके में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी विधायक के सांसद बन जाने या मृत्यु हो जाने पर उपचुनाव होता है, लेकिन बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी कभी नहीं सोचा होगा, कि देश में इस तरह की मंडी लगेगी और इतने बड़े स्तर पर उपचुनाव होगा. शिवराज के झूठे आश्वासन से जनता ने परेशान होकर कांग्रेस को सत्ता में लाया था. वहीं अब इस तरह सरकार गिराकर उपचुनाव कराए जा रहे है.

इसी के साथ उन्होंने कई गम्भीर आरोप भी लगाए, वहीं सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब उनके झूठे वादे सुनकर पक चुकी है. अजय सिंह राहुल ने भरौली में भी चुनावी सभा की और लोगों से मतदान के दिन हेमंत कटारे के पक्ष में वोट देने की अपील की.

भिंड। जिले के मेहगांव में विधानसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में वोट मांगा, और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अजय सिंह ने हेमंत कटारे के समर्थन में की सभा
भिंड की मेहगांव विधान सभा में उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को वोटिंग होनी है. उससे पहले लगातार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक विधानसभाओं में चुनावी सभा के जरिए वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भरौली इलाके में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी विधायक के सांसद बन जाने या मृत्यु हो जाने पर उपचुनाव होता है, लेकिन बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी कभी नहीं सोचा होगा, कि देश में इस तरह की मंडी लगेगी और इतने बड़े स्तर पर उपचुनाव होगा. शिवराज के झूठे आश्वासन से जनता ने परेशान होकर कांग्रेस को सत्ता में लाया था. वहीं अब इस तरह सरकार गिराकर उपचुनाव कराए जा रहे है.

इसी के साथ उन्होंने कई गम्भीर आरोप भी लगाए, वहीं सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब उनके झूठे वादे सुनकर पक चुकी है. अजय सिंह राहुल ने भरौली में भी चुनावी सभा की और लोगों से मतदान के दिन हेमंत कटारे के पक्ष में वोट देने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.