भिंड। जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र में आज प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सुरक्षा में लापरवाही करने पर मेडिकल संचालकों और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की है.
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा और क्षेत्र में महामारी का बढ़ता खतरा देख प्रशासन ने सम्पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे. साथ ही शासन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन नगर के दुकानदार इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए मेडिकल संचालक और दुकानदार बिना मास्क लगाये और बिना हैंड ग्लब्ज पहने दुकान संचालित कर रहे हैं. साथ ही चोरी छुपे दुकानों के अंदर ग्राहकों को बुलाकर बाहर से शटर डालकर दुकानदारी कर रहे हैं.
चोरी छिपे दुकान खोलने पर दुकानदारों को प्रशासन द्वारा कई बार मौखिक रूप से चेतावनी और कई दुकानदारों पर धारा 144 उल्लंघन की भी कार्रवाई की गई. लेकिन नगर के दुकानदारों पर इस कार्रवाई का कोई असर नही हुआ.
जिसपर गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन और पुलिस ने बिना मास्क के संचलित कर रहे मेडिकल संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की है. शासन के आदेश का पालन नहीं करने पर सुबह 10 बजे नगर पालिका सीएमओ रेहान अली और एसआई नागेंद्र शर्मा और एसआई अजय यादव द्वारा मिलकर बिना मास्क वालों पर मुहिम चलाई गई, जिसमें मेडिकल संचालकों और दोपहिया वाहन चालक जो बिना मास्क के थे उन लोगो पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. गोहद के तीन मेडिकल दुकानदारों पर मास्क न लगाने और ग्लब्स न पहनने, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया.