भिंड। एक ओर जहां प्रदेश सरकार कुपोषण से जंग जीतने की जद्दोजहद में लगी है, तो वहीं पोषण आहार जैसी योजनाएं समूह संचालकों द्वारा भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को वितरण होने वाले पोषण आहार में कीड़े मिले हैं. जो मीडिया के कैमरे में भी कैद हो गए. अब मामले को लेकर भिंड कलेक्टर ने जांच की बात कही है.
दरअसल भिंड के वार्ड- 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक- 9 में सोमवार को गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बांटे जाने वाले पोषण आहार में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मुस्कान समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किए गए खिचड़ी खाद्यान्न में कीड़े निकले हैं, जिन्हें लोकल भाषा में पटा कहा जाता है.
बता दे कि, यदि इस तरह के पोषण आहार का वितरण होता रहा, तो गर्भवती महिलाएं और बच्चों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद आशा कार्यकर्ता ने कहना है कि, समूह द्वारा जो पोषण आहार पहुंचाया जाता है, उसे वो लोग वितरण कर देते हैं. इस पूरे मामले को लेकर भिंड कलेक्टर ने जल्द ही महिला बाल विकास विभाग को निर्देश देकर आहार की जांच कराने की बात कही है. साथ ही अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.