ETV Bharat / state

अनोखी शादी- स्टेज पर दूल्हा एक दुल्हन दो, पत्नी के सामने पति ने साली संग लिए सात फेरे - गुदावली गांव

एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है, जहां शादी के स्टेज पर दूल्हा तो एक था लेकिन दूल्हन दो थीं. ये कोई रील लाइफ की नहीं बल्कि रीयल लाइफ की तस्वीरें हैं जहां एक शख्स ने अपनी साली से शादी की है, वो भी अपनी पत्नी की मर्जी से.

A unique wedding in Gudavali village in Bhind district where the one groom and  two bride
दूल्हा एक और स्टेज पर दुल्हन दो
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:58 PM IST

भिंड़। एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है, जहां शादी के स्टेज पर दूल्हा तो एक पर उसका दूल्हन दो हैं. ये कोई रील लाइफ नहीं रियल लाइफ की तस्वीरें हैं. जहां एक शख्स ने अपनी साली से शादी की है, वो भी अपनी पत्नी की मर्जी से. शादी करने वाला शख्स भिंड़ के गुदावली गांव का सरपंच पति है और शादी करवाने वाली उसकी ही पहली पत्नी और गुदावली गांव की महिला सरपंच विनीता देवी हैं, जिन्होंने अपनी ही बहन से अपने पति की शादी करवा दी.

दूल्हा एक और स्टेज पर दुल्हन दो

शादी बीते 26 नवम्बर को गुदावली निवासी दीपक परिहार ने अपनी साली रचना के साथ 7 फेरे लिए.सरपंच पति ने स्टेज पर पहले अपनी पहली पत्नी को वरमाला पहनाई और फिर अपनी नई दुल्हन को. शादी में सभी रिस्तेदार और समाज के लोग सामिल हुए और सभी की रजामंदी से नव दंपति ने नए जीवन की शुरूआत की. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

'पत्नी है भगवान'
सरपंच पति दीपक परिहार कहते हैं कि उनकी पत्नी साक्षात देवी है, आज तक किसी ने ऐसा नहीं कराया होगा जैसा उसने कराया है. वो बीमार रहती हैं और हमारे बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्होंने मेरी शादी करा दी.

खुद की बीमारी के चलते पति की कराई दूसरी शादी
सरपंच की ममेरी बहन यानी नई दुल्हन का कहना है कि उसकी सरपंच बहन बीमार रहती हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसकी वजह उनके कहने पर ही घरवालों की रजामंदी से ये शादी हुई है. दोनों बहनें अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाली से रह रहीं हैं.

कानून की नजरों में है गैर कानूनी
बता दें हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहली पत्नी के जीवित रहते या बिना तलाक के दूसरा विवाह गैर कानूनी मना जाता है. ऐसे में ये चर्चित शादी भी गैरकानूनी है. लेकिन अपनी तरह की ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है और इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

भिंड़। एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है, जहां शादी के स्टेज पर दूल्हा तो एक पर उसका दूल्हन दो हैं. ये कोई रील लाइफ नहीं रियल लाइफ की तस्वीरें हैं. जहां एक शख्स ने अपनी साली से शादी की है, वो भी अपनी पत्नी की मर्जी से. शादी करने वाला शख्स भिंड़ के गुदावली गांव का सरपंच पति है और शादी करवाने वाली उसकी ही पहली पत्नी और गुदावली गांव की महिला सरपंच विनीता देवी हैं, जिन्होंने अपनी ही बहन से अपने पति की शादी करवा दी.

दूल्हा एक और स्टेज पर दुल्हन दो

शादी बीते 26 नवम्बर को गुदावली निवासी दीपक परिहार ने अपनी साली रचना के साथ 7 फेरे लिए.सरपंच पति ने स्टेज पर पहले अपनी पहली पत्नी को वरमाला पहनाई और फिर अपनी नई दुल्हन को. शादी में सभी रिस्तेदार और समाज के लोग सामिल हुए और सभी की रजामंदी से नव दंपति ने नए जीवन की शुरूआत की. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

'पत्नी है भगवान'
सरपंच पति दीपक परिहार कहते हैं कि उनकी पत्नी साक्षात देवी है, आज तक किसी ने ऐसा नहीं कराया होगा जैसा उसने कराया है. वो बीमार रहती हैं और हमारे बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्होंने मेरी शादी करा दी.

खुद की बीमारी के चलते पति की कराई दूसरी शादी
सरपंच की ममेरी बहन यानी नई दुल्हन का कहना है कि उसकी सरपंच बहन बीमार रहती हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिसकी वजह उनके कहने पर ही घरवालों की रजामंदी से ये शादी हुई है. दोनों बहनें अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाली से रह रहीं हैं.

कानून की नजरों में है गैर कानूनी
बता दें हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहली पत्नी के जीवित रहते या बिना तलाक के दूसरा विवाह गैर कानूनी मना जाता है. ऐसे में ये चर्चित शादी भी गैरकानूनी है. लेकिन अपनी तरह की ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है और इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Intro:एक स्टेज, एक दूल्हा लेकिन दुल्हन दो... ये किसी रील लाइफ की रियल लाइफ की तस्वीरें हैं जहां एक शख्स ने अपनी साली से शादी की है। और दूसरी दुल्हन जो स्टेज पर साथ है वह उसकी पहली पत्नी है। यह मामला इसलिए और खास है क्योंकि शादी करने वाला गुदावली गांव का सरपंच पति है और शादी करवाने वाली उसकी ही पहली पत्नी और गुदावली गांव की महिला सरपंच विनीता देवी जिसने अपने पति की शादी अपनी ममेरी बहन से करवाई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।Body:दरअसल मामला भिण्ड के गुदावली गांव का है जहां बीती 26 नवम्बर को अपनी पत्नी, और नाते रिश्तेदारों के सामने दीपक परिहार ने अपनी साली रचना के साथ 7 फेरे लिए। इतना ही नही सरपंच पति ने स्टेज पर पहले अपनी पहली पत्नी को वरमाला पहनाई और फिर अपनी नई दुल्हन को। और यह शादी पूरी तरह रजामंदी से हुई है। 2 बच्चों के पिता और सरपंच पति दीपक का कहना है उनकी पत्नी देवी हैं जिन्होंने अपनी खुशी से मेरी दूसरी शादी करवाई है।

सरपंच की ममेरी बहन यानी नई दुल्हन का कहना है कि उसकी सरपंच बहन बीमार रहती हैं जिसकी वजह से बच्चों की देखभाल सही से नही हो पाती इसलिए उनके कहने पर ही घरवालों की रजामंदी से यह शादी हुई है। और दोनों बहने आज अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाली से रह रहे हैं।Conclusion:हालांकि देखा जाए तो हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह गैर कानूनी मन जाता है। ऐसे यह विवाह बी सरासर गैर कानूनी है। लेकिन अपनी तरह की यह अनोखी शादी आज चर्चा का विषय बनी हुई है।

बाइट- दीपक परिहार, सरपंच पति
बाइट- रचना, नई दुल्हन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.