भिंड। राज्य सरकार रेत माफिया के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर अवैध उत्खनन को रोकने के लिए दिन रात एक कर रही है. इसी कड़ी में भिंड के मेहगांव में गोरमी तिराहे पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कारवाई करने पहुंचे एसडीएम और पुलिस प्रशासन की रेत माफिया से झूमा झटपी हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिररफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
भिंड में रेत के अवैध परिवहन के मामले सामने आते रहे हैं, जिसको लेकर मेहगांव में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच करने के दौरान टीम ने गोरमी तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका. जिसे छुड़ाने मौके पर पहुंचे रेत माफिया रामवीर करैया की पुलिस से झड़प हो गई. जिस पर आरोपी ने टीम से झूमा झटकी और बदसलूकी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी रामवीर करैया को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि इन दिनों भिंड में रेत के अवैध परिवहन का खेल जोरों पर है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है.