भिंड। कोरोना महामारी अब जिला जेल में भी पहुंच चुकी है, मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 13 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 9 जिला जेल में बंद कैदी हैं, जबकि जिला अस्पताल से एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर समेत एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी पॉजिटिव मिला है.
आमजन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बाद अब कोरोना वायरस जेल में भी अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. हाल ही में भिंड जिला जेल में मिले दो पॉजिटिव मरीजों के बाद 9 और बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले जिला जेल के दो बैरक में सिम्टमेटिक मरीज मिले थे, जिसके बाद दोनों ही बैरक से 76 कैदियों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें 27 कैदियों के सैंपल भेजे गए थे.
मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 9 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा भिंड जिला अस्पताल में काम करने वाली एक स्वास्थ्यकर्मी के साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. साथ ही 2 मरीज मेहगांव के वार्ड से भी संक्रमित मिले हैं.
लगातार अच्छी रिकवरी की खबरों के बीच अचानक से 13 नए मरीज मिलने और जिला जेल में कोरोना संक्रमण बढ़ने से जिला और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जेल प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है. इन मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक अब जिले में 446 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें एक्टिव 29 बताए जा रहे हैं.