भिंड। मेहगांव थाना क्षेत्र में गिंगरखी गांव के पास देर रात दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक ट्रक के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव ट्रक में ही फंसे होने कारण स्थानीय लोगों को उसे निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों को अलग करने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा, जिसके चलते काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं मृतक हेल्पर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है.