भिंड। जिले में शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमे 3 पुलिस कर्मियों के साथ ही टीवी जगत के मशहूर कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बाबरी यानी मोनिका भदौरिया के भाई की रिपोर्ट भी शामिल है.
बुधवार को पॉजिटिव पाए गए गोहद पुलिस थाने में पदस्थ एसआई के संपर्क में आने से 6 नए लोग संक्रमित हुए. शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक गोहद थाने में ही पदस्थ एक एएसआई, एक आरक्षक, एक महिला आरक्षक समेत नगर सेवा समिति के 3 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा हाल ही में मेहगांव के वार्ड- 2 से पॉजिटिव मिले एक शख्स के संपर्क में आने से उसके परिवार के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही एक अन्य मरीज के संपर्क में आने से मेहगांव के वार्ड- 4 में और सोनी गांव में एक- एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा भिंड शहर के एसएएफ 17वीं बटालियन से एक और एक महावीरगंज से भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. वही एक युवक मालनपुर से पॉजिटिव पाया गया है.
इन मरीजों के अलावा गोहद की रहने वाली और टीवी जगत की मशहूर अदाकारा जिन्हें अक्सर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी का किरदार निभाते देखा गया है, मोनिका भदौरिया के भाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पूरा परिवार इस खबर से सदमे है, लॉकडाउन और फिर मुंबई के हालात और शूटिंग बंद होने के वजह से मोनिका अपने परिवार के साथ ही गोहद स्थित अपने घर मे रुकी हैं.
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में मोनिका का भाई किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गया था. जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 337 हो चुकी है, हालांकि शुक्रवार की रिपोर्ट में 6 मरीजों के साथ कुल 260 मरीजों के ठीक हो जाने के चलते एक्टिव केस सिर्फ 77 ही रह गए हैं.