ETV Bharat / state

जिदंगी वापस लाने का लाइव वीडियो: बैठे-बैठे युवक को आया हार्ट अटैक, 40 बार थमीं सांसें, फिर जो डॉक्टरों ने किया - betul Heart Attack Live Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो मध्यप्रदेश के बैतूल के एक अस्पताल का है. रिसेप्शन पर बैठे एक युवक को अचानक हार्ट अटैक आता है. वह जमीन पर गिर जाता है. डॉक्टरों ने जमीन पर ही उसका इलाज किया, डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसे रुकीं. आखिरकार उसे बचा लिया गया.

young man heart attack in betul
बैतूल हार्ट अटैक का लाइव वीडियो
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 12:46 PM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में अस्पताल में बैठे-बैठे एक युवक को हार्ट अटैक आया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. डॉक्टरों ने उसका जमीन पर ही इलाज किया. डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसें रुकीं. आखिरकार डॉक्टर उसे बचाने में कामयाब हो गए. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है.

अस्पताल में युवक को आया हार्ट अटैक

युवक नजर अंदाज कर रहा था दर्द
आमला निवासी 25 साल का युवक एक क्रिकेटर भी है. 21 फरवरी की शाम को उसे सीने में दर्द उठा. वह इसे नजर अंदाज करता रहा. रात 11 बजे जब दर्द असहनीय होने लगा, तो परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. युवक रिसेप्शन पर स्टूल पर बैठकर अपनी एंट्री करा रहा था. उस समय डॉक्टर भी रिसेप्शन के पास मौजूद थे. इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया, उसकी सांसे थम चुकी थीं.

डॉक्टरों ने जमीन पर दी कार्डियक मसाज
डॉक्टर ने तुरंत युवक का इलाज करना शुरू कर दिया. 15-20 मिनट तक लगातार जमीन पर ही कार्डियक मसाज दी. एक इंजेक्शन और फिर इलेक्ट्रिक शॉक दिया. आखिर जिंदगी और मौत के बीच हो रही जंग में सांसों की जीत हुई और जिदंगी लौट गई. युवक को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने की स्थिति के करीब डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसे रुकीं. हर बार उसकी सांसें लौट आईं.

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, होटल संचालक ने भाई-बहन को पीटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

देर से होता इलाज तो जा सकती थी जान
जिस वक्त युवक को अटैक आया यदि डॉक्टर उस वक्त मौके पर नहीं होते तो देर हो सकती थी. उसकी जान भी जा सकती थी. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (betul Heart Attack Live Video)

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में अस्पताल में बैठे-बैठे एक युवक को हार्ट अटैक आया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. डॉक्टरों ने उसका जमीन पर ही इलाज किया. डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसें रुकीं. आखिरकार डॉक्टर उसे बचाने में कामयाब हो गए. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है.

अस्पताल में युवक को आया हार्ट अटैक

युवक नजर अंदाज कर रहा था दर्द
आमला निवासी 25 साल का युवक एक क्रिकेटर भी है. 21 फरवरी की शाम को उसे सीने में दर्द उठा. वह इसे नजर अंदाज करता रहा. रात 11 बजे जब दर्द असहनीय होने लगा, तो परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. युवक रिसेप्शन पर स्टूल पर बैठकर अपनी एंट्री करा रहा था. उस समय डॉक्टर भी रिसेप्शन के पास मौजूद थे. इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया, उसकी सांसे थम चुकी थीं.

डॉक्टरों ने जमीन पर दी कार्डियक मसाज
डॉक्टर ने तुरंत युवक का इलाज करना शुरू कर दिया. 15-20 मिनट तक लगातार जमीन पर ही कार्डियक मसाज दी. एक इंजेक्शन और फिर इलेक्ट्रिक शॉक दिया. आखिर जिंदगी और मौत के बीच हो रही जंग में सांसों की जीत हुई और जिदंगी लौट गई. युवक को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने की स्थिति के करीब डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसे रुकीं. हर बार उसकी सांसें लौट आईं.

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, होटल संचालक ने भाई-बहन को पीटा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

देर से होता इलाज तो जा सकती थी जान
जिस वक्त युवक को अटैक आया यदि डॉक्टर उस वक्त मौके पर नहीं होते तो देर हो सकती थी. उसकी जान भी जा सकती थी. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (betul Heart Attack Live Video)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.