ETV Bharat / state

बैतूल: बंजारी माई के पास 50 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद भी बच गई महिला

बैतूल जिले में बंजारी माई के मोपैड सवार महिला पास 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, पुलिस को वहां शव होने मिलने की सूचना मिली लेकिन मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला की सांसे चल रही थीं, जिसके बाद महिला को बिना देर किए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना घोड़ाडोंगरी की है.

Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
घायल महिला को खाई से निकाला गया
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:22 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर के पास बंजारी माई मंदिर के पास 50 फी गहरी खाई में एक महिला गंभीर हालत में मिली, जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की बंजारी माई मंदिर के पास गहरी खाई में एक महिला का शव मिला है. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की सांसे चल रही थीं. मौके से महिला को अस्पताल पहुंचा गया जहां उसका इलाज जारी है.

Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
खाई में गिरी घायल महिला

एएसआई अवधेश तिवारी ने बताया कि राहगीरों ने थाना प्रभारी रानीपुर को सूचना दी कि बंजारी माई मंदिर के पास गहरी खाई में एक महिला का शव मिला है. सूचना पर थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया जिनकी ड्यूटी दशहरा के चलते बैतूल में लगी हुई थी, इसी के चलते उन्होंने घटना की सूचना बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को दी, जिसके बाद एसपी ने तत्काल मौके पर जाने और वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए. थाना प्रभारी रानीपुर थाने का बल लेकर घटनास्थल पहुंचे.

Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
घायल महिला को खाई से निकाला गया
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि एक महिला करीब 50 फीट गहरी खाई में पड़ी हुई है. स्टाफ की मदद से महिला के पास पहुंचे. देखा तो महिला की सांसे चल रही थीं. महिला जिंदा थी और उसका मोपैड और बैग पास की झाड़ियों में पढ़ा था. पुलिस की टीम ने तत्काल कोई भी जानकारी नहीं बता पा रही थी.
Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
खाई में पड़ी महिला की मोपैड
महिला को पुलिस उठाकर मेन रोड पर लेकर आई और वहां से गुजर रही एंबुलेंस में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. महिला ने पुलिस को अपना नाम अनीता राकसे बताया, जो सलैया में आशा कार्यकर्ता है. महिला खाई में कैसे गिरी इस बात का जानकारी फिलहाल पुलिस लगा रही है, महिला का इलाज अस्पातल में जारी है, उससे पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा होगा.
Injured woman in hospital
अस्पताल में घायल महिला

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर के पास बंजारी माई मंदिर के पास 50 फी गहरी खाई में एक महिला गंभीर हालत में मिली, जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की बंजारी माई मंदिर के पास गहरी खाई में एक महिला का शव मिला है. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की सांसे चल रही थीं. मौके से महिला को अस्पताल पहुंचा गया जहां उसका इलाज जारी है.

Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
खाई में गिरी घायल महिला

एएसआई अवधेश तिवारी ने बताया कि राहगीरों ने थाना प्रभारी रानीपुर को सूचना दी कि बंजारी माई मंदिर के पास गहरी खाई में एक महिला का शव मिला है. सूचना पर थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया जिनकी ड्यूटी दशहरा के चलते बैतूल में लगी हुई थी, इसी के चलते उन्होंने घटना की सूचना बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद को दी, जिसके बाद एसपी ने तत्काल मौके पर जाने और वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए. थाना प्रभारी रानीपुर थाने का बल लेकर घटनास्थल पहुंचे.

Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
घायल महिला को खाई से निकाला गया
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि एक महिला करीब 50 फीट गहरी खाई में पड़ी हुई है. स्टाफ की मदद से महिला के पास पहुंचे. देखा तो महिला की सांसे चल रही थीं. महिला जिंदा थी और उसका मोपैड और बैग पास की झाड़ियों में पढ़ा था. पुलिस की टीम ने तत्काल कोई भी जानकारी नहीं बता पा रही थी.
Woman survived after falling into a 50 feet deep ditch
खाई में पड़ी महिला की मोपैड
महिला को पुलिस उठाकर मेन रोड पर लेकर आई और वहां से गुजर रही एंबुलेंस में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. महिला ने पुलिस को अपना नाम अनीता राकसे बताया, जो सलैया में आशा कार्यकर्ता है. महिला खाई में कैसे गिरी इस बात का जानकारी फिलहाल पुलिस लगा रही है, महिला का इलाज अस्पातल में जारी है, उससे पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा होगा.
Injured woman in hospital
अस्पताल में घायल महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.