ETV Bharat / state

चालान काटते ही बुजुर्ग महिला पीएम को कहने लगी अनाप-शनाप - बिना मास्क

जिले के घोड़ाडोंगरी में एक महिला पर मास्क न लगाने पर चालानी कार्रवाई हुई. जिससे नाराज महिला भड़क उठी और कर्मचारियों सहित पीएम तक को अनाप-शनाप बोल डाला.

woman
महिला
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:46 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी नगर के हॉस्पिटल चौक पर शुक्रवार शाम राजस्व विभाग द्वारा बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान बिना मास्क लगाए जा रही एक महिला को राजस्व विभाग की टीम ने रोका और चालान के 100 रुपए मांगने लगे, इस पर महिला भड़क गई और उसने पहले तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई. वहीं इसके बाद महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अनाप-शनाप कहा.

बिना मास्क की कार्रवाई पर भड़की महिला

DAVV कर्मचारियों को मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 100 रुपए जुर्माना

पीएम को लेकर अनाप-शनाप कहा

महिला का कहना था कि मोदी गरीबों को बेवजह परेशान कर रहा, बिना मास्क लगाए लोगों पर जबरन कार्रवाई कर 50 एवं 100 रुपए वसूल रहा है. महिला को घोड़ाडोंगरी के नायब तहसीलदार वीरेंद्र उइके ने समझाया, लेकिन समझाइश के बाद भी महिला नहीं मानी और मोदी को लेकर अपशब्द करने लगी. घोड़ाडोंगरी के नायब तहसीलदार वीरेन्द्र उइके ने महिला को बिना मास्क पहले घूमने पर महिला को रोक कर 100 रुपए का जुर्माना लिया. महिला को जुर्माने की रसीद भी दी गई, लेकिन फिर महिला 50 रूपए वापस मांगने लगी. समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी और गालियां देना लगी. बाद में 50 रुपए लेने के बाद महिला वापस चली गई.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी नगर के हॉस्पिटल चौक पर शुक्रवार शाम राजस्व विभाग द्वारा बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान बिना मास्क लगाए जा रही एक महिला को राजस्व विभाग की टीम ने रोका और चालान के 100 रुपए मांगने लगे, इस पर महिला भड़क गई और उसने पहले तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई. वहीं इसके बाद महिला ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अनाप-शनाप कहा.

बिना मास्क की कार्रवाई पर भड़की महिला

DAVV कर्मचारियों को मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 100 रुपए जुर्माना

पीएम को लेकर अनाप-शनाप कहा

महिला का कहना था कि मोदी गरीबों को बेवजह परेशान कर रहा, बिना मास्क लगाए लोगों पर जबरन कार्रवाई कर 50 एवं 100 रुपए वसूल रहा है. महिला को घोड़ाडोंगरी के नायब तहसीलदार वीरेंद्र उइके ने समझाया, लेकिन समझाइश के बाद भी महिला नहीं मानी और मोदी को लेकर अपशब्द करने लगी. घोड़ाडोंगरी के नायब तहसीलदार वीरेन्द्र उइके ने महिला को बिना मास्क पहले घूमने पर महिला को रोक कर 100 रुपए का जुर्माना लिया. महिला को जुर्माने की रसीद भी दी गई, लेकिन फिर महिला 50 रूपए वापस मांगने लगी. समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी और गालियां देना लगी. बाद में 50 रुपए लेने के बाद महिला वापस चली गई.

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.