ETV Bharat / state

किसानों के लिए आफत बनी बारिश, जानें अगले 24 घंटे का अपडेट

तपती गर्मी से एक ओर जहां बारिश राहत साबित हुई, तो वहीं किसानों के लिए आफत. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

मौसम अपडेट
मौसम अपडेट
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:07 AM IST

बैतूल। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगा है. गरज के साथ बारिश हो रही, तों कही तेज हवाओं के कारण नुकसान की भी खबर है. रविवार दोपहर जिला मुख्यालय पर फिर गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है. शाम होते-होते जोरदार बारिश होना शरू हो गई. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. हल्की बारिश और हवाओं के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई.


बारिश से किसानों की फसल को नुकसान

दरअसल, गेंहू की कटाई के दौरान हो रही बारिश से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा तरबूज और खीरे की खेती करने वाले किसानों की फसल को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है.


बारिश की संभावना

बता दें कि शनिवार को भी जिले के कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं चली हैं. तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिरे, तो कई घरों में नुकसान की भी खबर है. इधर, रविवार को भी जिला मुख्यालय पर गरज चमक के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलती रहीं. मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने के समाचार मिले हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान जिले में बादल छाए रहेंगे. साथ हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है.

बैतूल। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगा है. गरज के साथ बारिश हो रही, तों कही तेज हवाओं के कारण नुकसान की भी खबर है. रविवार दोपहर जिला मुख्यालय पर फिर गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है. शाम होते-होते जोरदार बारिश होना शरू हो गई. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. हल्की बारिश और हवाओं के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई.


बारिश से किसानों की फसल को नुकसान

दरअसल, गेंहू की कटाई के दौरान हो रही बारिश से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा तरबूज और खीरे की खेती करने वाले किसानों की फसल को भी नुकसान होने की सूचना मिल रही है.


बारिश की संभावना

बता दें कि शनिवार को भी जिले के कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं चली हैं. तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिरे, तो कई घरों में नुकसान की भी खबर है. इधर, रविवार को भी जिला मुख्यालय पर गरज चमक के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलती रहीं. मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश होने के समाचार मिले हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान जिले में बादल छाए रहेंगे. साथ हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.