ETV Bharat / state

लगातार बारिश से ताप्ती नदी उफान पर, पानी में बह रहे बाइक सवार की ग्रामीणों ने बचाई जान - बैतूल न्यूज

जिले में लगातार बारिश की वजह से ताप्ती नदी उफान पर है. बैतूल- भोपाल NH-69 पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है. कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. नदी पार करते वक्त एक युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया.

ताप्ती नदी उफान पर
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 5:24 PM IST

बैतूल। जिले में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. नेशनल हाइवे- 69 बैतूल-भोपाल पर यातायात बन्द है. ताप्ती नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है, ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं, तात्पी के तेज बहाव में एक युवक बहने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई.

बारिश से ताप्ती नदी उफान पर
मुलताई तहसील के ग्राम सांडिया में ताप्ती नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है, बावजूद इसके बाइक सवार ने पुल पार करने की कोशिश की, पर वह तेज बहाव के कारण बाइक समेत बहने लगा, मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई. इसके अलावा आमला ब्लॉक में तेज बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं.पारसडोह बांध के 6 गेट खोले जाने की वजह से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फीट पानी निकलने से नदी उफान पर है. सारणी में सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं जिससे तवा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2 इंच बारिश हुई है. अब तक जिले में कुल 34 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है.

बैतूल। जिले में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. नेशनल हाइवे- 69 बैतूल-भोपाल पर यातायात बन्द है. ताप्ती नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है, ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं, तात्पी के तेज बहाव में एक युवक बहने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई.

बारिश से ताप्ती नदी उफान पर
मुलताई तहसील के ग्राम सांडिया में ताप्ती नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है, बावजूद इसके बाइक सवार ने पुल पार करने की कोशिश की, पर वह तेज बहाव के कारण बाइक समेत बहने लगा, मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई. इसके अलावा आमला ब्लॉक में तेज बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं.पारसडोह बांध के 6 गेट खोले जाने की वजह से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फीट पानी निकलने से नदी उफान पर है. सारणी में सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं जिससे तवा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2 इंच बारिश हुई है. अब तक जिले में कुल 34 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है.
Intro:बैतूल।। जिले में बारिश लगातार हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आने के कारण नेशनल हाइवे 69 बैतूल भोपाल पर यातायात सुबह 9 बजे से बन्द है। आमला ब्लॉक में तेज बरसात के काऱण कई गांवों के पहुंच मार्ग बंद है तो वही ताप्ती नदी को पार करते समय एक युवक बह गया जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया ।Body:जिले की मुलताई तहसील में ग्राम सांडिया में ताप्ती नदी में बाढ़ के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। सोमवार की सुबह पुल पर पानी होने के बाद भी बाइक सवार बोण्डु काले ने पुल पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बहने लगा। पुल के किनारे पर पहुंचते ही लोगो ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया।Conclusion:जिले में ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के 6 गेट खुले होने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फ़ीट पानी निकलने से सापना नदी उफान पर है। सारणी में सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं जिससे तवा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिले में पिछले 24 घण्टे के भीतर 2 इंच बारिश हुई है। इस सीजन में अब तक जिले में कुल 34 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.