बैतूल। चुनावी सरगर्मियों के बीच जलसंकट एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. भीषण गर्मी में प्रदेश के कई इलाकों में अभी से लोग पानी की समस्या से बेहाल हैं. जलसंकट से परेशान ग्रामीण लोकसभा चुनाव के पहले लामबंद हो गए हैं और चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. जिले के भैंसदेही ब्लॉक के काबरामाल में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर 50 फीट गहरे कुएं में उतरकर पानी लाना पड़ता है. वहीं पानी की किल्लत के कारण युवाओं की शादी तक नहीं हो पा रही है.
यह तस्वीर भैंसदेही ब्लॉक के काबरामाल गांव की है. यहां अपनी प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को अपनी जान खतरे में डालकर गहरे कुएं से पानी निकालना पड़ता है. गांव के हैंडपप भी सूख चुके हैं. ऐसे में ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नेता हर चुनाव में पानी की समस्या दूर करने का वादा करते हैं और चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं, इसलिए इस लोकसभा चुनाव में ग्रामीण वोटिंग के बहिष्कार का मन बना चुके हैं.